गिरिडीह : नशे की हालत में तालाब में डूबने से पिकअप वैन के चालक की मौत हो गयी. नगर थाना के सअनि अशोक दास द्वारा इस संबंध में मृतक के पुत्र पिंटू तुरी का फर्द बयान दर्ज किया है. मृतक जमुआ थाना क्षेत्र के जंगरीडीह निवासी रोहन तुरी है. मृतक के पुत्र पिंटू ने पुलिस को दिये गये फर्द बयान में बताया कि मंगलवार को उसके पिता रोहन तुरी पिकअप वैन के मालिक इंद्रदेव वर्मा के साथ गाड़ी लेकर गये थे. शाम को जब उसके पिता नहीं आये तो वह वैन मालिक इंद्रदेव वर्मा के घर जाकर अपने पिता के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पिता थोड़ी देर में घर आ जायेंगे.
इसके बाद देर रात को गाड़ी मालिक ने उसे फोन कर सदर अस्पताल बुलाया. जब वह सदर अस्पताल आया तो गाड़ी मालिक गायब मिला. जबकि उसके पिता का शव अस्पताल में पड़ा था. फर्द बयान में पुत्र पिंटू ने कहा है कि उसके पिता रोज शराब पीते थे. शराब के ही नशे में तालाब में डूबने से उसकी मौत हुई है.
चर्च कैंपस में तोड़फोड़
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना अंतर्गत पांडेयडीह स्थित मिशन (चर्च) परिसर में तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की है. इस संबंध में पांडेयडीह की रोर्बट डेनियल मुर्मू ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ चर्च परिसर में रहती है. उक्त स्थल पर जबरन स्टीफन हेंब्रम, इनायत जोन समेत 5-10 व्यक्ति आकर रंगदारी मांगते हुए तोड़फोड़ की.