12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह-रांची सड़क के किनारे फिर धंसी जमीन, बना गोफ

मुफस्सिल थाना इलाके के बिट्टा गडहा के समीप की घटना घटनास्थल के समीप है घनी आबादी गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी सड़क (एनएच 114 ए) पर बिट्टा गडहा के पास गुरुवार सुबह गोफ बन गया है. लगभग पांच फीट चौड़ाई व 15 फीट गहराई में जमीन धंस गयी है. सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों की नजर इस […]

मुफस्सिल थाना इलाके के बिट्टा गडहा के समीप की घटना
घटनास्थल के समीप है घनी आबादी
गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी सड़क (एनएच 114 ए) पर बिट्टा गडहा के पास गुरुवार सुबह गोफ बन गया है. लगभग पांच फीट चौड़ाई व 15 फीट गहराई में जमीन धंस गयी है. सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ी तो दहशत फैल गयी. इसके बाद कुछ लोगों ने धंसान स्थल के चारों ओर पत्थर रख दिया और एक झंडा भी गाड़ दिया, ताकि कोई दुर्घटनाग्रस्त न हो जाये. लोगाें ने मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी है.
बता दें कि गिरिडीह होकर बगोदर, रांची जानेवाली गाड़ियां इसी सड़क से गुजरती हैं. रोजाना हजारों लोगों का आवागमन इस रास्ते से होता है. घटनास्थल से करीब 300-400 मीटर की दूरी पर सीसीएल डीएवी स्कूल, जोगीटांड़ बस्ती, मुफस्सिल थाना है. सैंकड़ों वाहन इससे होकर रोजाना गुजरते हैं, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है. लोगों का कहना है कि 12 वर्षों से यह स्थिति बन रही है, लेकिन प्रशासन इस मामले का निदान नहीं निकाल पा रहा है.
एक ही स्थान पर बार-बार भू-धंसान, विभाग को फिक्र नहीं : बता दें कि जिस स्थान पर गुरुवार को गोफ बना है, वहां पहले भी भू-धंसान होती रही है. वर्ष 2007 से 2017 के बीच आधा दर्जन बार यहां धंसान की घटना घटी है. इसके बावजूद इस समस्या का हल नहीं निकाला जा सका है.
इसी स्थान पर पहली बार वर्ष 2007 में धंसान की घटना घटी थी. उस वक्त मुख्य मार्ग का बड़ा हिस्सा जमींदोज हो गया था. घटना के समय एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई थी, जबकि कई राहगीर बच गये थे. वर्ष 2011 में एक बार पुन: पथ कि किनारे का हिस्सा धंसान की चपेट में आया तो आनन-फानन में पथ निर्माण विभाग ने सीसीएल के सहयोग से मरम्मत की थी. दो वर्ष बाद 2013 तो उसके बाद 2014 में भी धंसान हुई.
हर बार पथ निर्माण विभाग यही कहता रहा कि इस पथ को पूर्णत: ठीक कर दिया जायेगा. यही स्थिति 2015 में पुन: बनी तो विभाग ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया की सड़क अब एनएच के हवाले कर दी गयी है. बाद में पुन: सीसीएल के मदद से पथ की मरम्मत की गयी.
वर्ष 2017 में इसी स्थान पर धंसान हुई, तो एनएच ने जिस स्थान पर धंसान हुआ था, वहां पर ट्रैक्टर से मिट्टी डालकर इतिश्री कर ली. गुरुवार की सुबह मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शाहबादी भी घटनास्थल पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें