Advertisement
अभाविप की गुंडागर्दी नहीं करेंगे बर्दाश्त :झाविछामो
गिरिडीह. रविवार को झारखंड विकास छात्र मोर्चा के सदस्यों ने बरगंडा स्थित पार्टी सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी के आवास में प्रेसवार्ता की. मोर्चा के सचिव गुड्डू सिन्हा ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से सांसद व विधायक की मौजूदगी में पप्पू कुमार सुमन नामक छात्र के साथ मारपीट की है, हमारा संगठन उसकी […]
गिरिडीह. रविवार को झारखंड विकास छात्र मोर्चा के सदस्यों ने बरगंडा स्थित पार्टी सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी के आवास में प्रेसवार्ता की. मोर्चा के सचिव गुड्डू सिन्हा ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से सांसद व विधायक की मौजूदगी में पप्पू कुमार सुमन नामक छात्र के साथ मारपीट की है, हमारा संगठन उसकी कड़ी निंदा करता है.
कहा कि गिरिडीह कॉलेज में अभाविप के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कहा कि अभाविप के कार्यकर्ता ज्ञान शील एकता की बात करतें हैं,लेकिन उनके एक भी कार्यकर्ताओं में ज्ञान नहीं है वे सिर्फ और सिर्फ कॉलेज में गुंडागर्दी करते हैं. कहा कि धीरे-धीरे अब छात्र-छात्राओं का अभाविप से लगाव कम हो रहा है इसलिए बौखला कर उनके कार्यकर्ता आम छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करते हैं.
इसके पूर्व भी अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के एक प्रोफेसर के साथ मारपीट की थी. कहा कि कॉलेज प्रशासन मामले की पूरी जांच कराये और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें नहीं तो झाविमो छात्रमोर्चा कॉलेज में तालाबंदी करेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष मो. इरफान आलम, करण योगी, आयुष कुमार, राजकुमार मंडल, बबलु कुमार, आनंद कुमार राय, लक्की कुमार, दीपक सिंह आदि मौजूद थे.
माले ने फूंका सांसद का पुतला
राजधनवार. गिरिडीह कॉलेज में शनिवार को युवा मंथन कार्यक्रम के दौरान मारपीट के खिलाफ भाकपा माले ने रविवार को बड़ा चौक पर कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय का पुतला दहन किया. प्रखंड सचिव किशोरी अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद और भाजपा सरकार को जनविरोधी बताया गया तथा विरोध में नारे लगाये गये.कार्यक्रम में शंकर पासवान, सोहेल अंसारी, शंकर दास, राज निषाद, शिवम कुमार, जय प्रकाश दास, आयूब मियां, मधुसूदन बैठा, अशोक साव, प्रदीप साव आदि दर्जनाधिक लोगों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement