Advertisement
पुलिस पर पत्थरबाजी, दो जवान जख्मी, लाठीचार्ज
डुमरिया : प्रखंड की एक युवती को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा अगवा कर लिये जाने और मामले पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से नाराज भालुकपातड़ा के ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया. भीड़ ने डुमरिया थाने के सामने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. भीड़ ने दो चरणों में पुलिस […]
डुमरिया : प्रखंड की एक युवती को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा अगवा कर लिये जाने और मामले पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से नाराज भालुकपातड़ा के ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया. भीड़ ने डुमरिया थाने के सामने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. भीड़ ने दो चरणों में पुलिस पर पथराव किया जिसमें दो जवान जख्मी हो गये, उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने दोनों बार लाठीचार्ज किया जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गये.
इस बीच मामले में पक्षपात के आरोपी थाना प्रभारी मो कुद्दुस को निलंबित कर दिया गया तथा आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया. युवती के मामा के बयान पर पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली. तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए अनुमंडलाधिकारी के आदेश पर डुमरिया प्रखंड में धारा 144 लागू कर दी गयी है.
डुमरिया, कुमड़ाशोल पंचायत मंडप तथा आरोपी के गांव नयाग्राम में रैफ के जवान तथा महिला पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. बवाल सुबह करीब आठ बजे शुरू हुआ जब डुमरिया थाने के सामने जुटे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ ने थानेदार मो कुद्दुस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित करने, युवती को बरामद करने तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए थाने के सामने तथा अन्य कई स्थानों पर टायर जलाकर सड़कें जाम कर दीं.
मुसाबनी एसपी अजीत कुमार विमल द्वारा थानेदार मो कुद्दुस को निलंबित किये जाने की जानकारी देने पर ग्रामीण शांत हो गये, पर कुमड़ाशोल पंचायत पहुंचकर फिर से बवाल शुरू कर दिया और पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. इस पर पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया. पत्थरबाजी में डीएसपी के अंगरक्षक अजीत कुमार का सिर फट गया तथा जबकि लाठीचार्ज में जामजुरकी का सहदेव सरदार नामक ग्रामीण जख्मी हो गया. पुलिस ने उग्र भीड़ को खदेड़ दिया.
तब तक लाठी-डंडों से लैस होकर महिलाओं का एक दल आ पहुंचा और पुलिस से उलझ गया. झड़प में सैफ जवान मरीस होरो जख्मी हो गया और कई महिलाओं को भी हल्की चोटें आयीं. पुलिस ने बड़ी मशक्कत से महिलाओं का हटाया. इस बीच एसएसपी अनूप बिरथरे व घाटशिला के एसडीपीओ आरके दूबे पंचायत मंडप पहुंचे. एसएसपी ने पदाधिकारियों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद उनके नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और शांति बनाये रखने की अपील की.D
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement