Advertisement
आसछे बोछोर आबार होबे
जयकारों और नम आखों के साथ मां दुर्गा को विदाई गिरिडीह : जयकारों और नम आखों के साथ शनिवार को मां दुर्गा को विदाई दी गयी. इस दौरान बंगाली बहुल इलाकों में ‘आसछे बोछोर आबार होबे, तोमरा सोबाय देखते पाबे’ के जयकारे गूंज उठे. वहीं अलग-अलग जगहों पर शोभायात्रा निकाली गयी. शहरी क्षेत्र के स्टेशन […]
जयकारों और नम आखों के साथ मां दुर्गा को विदाई
गिरिडीह : जयकारों और नम आखों के साथ शनिवार को मां दुर्गा को विदाई दी गयी. इस दौरान बंगाली बहुल इलाकों में ‘आसछे बोछोर आबार होबे, तोमरा सोबाय देखते पाबे’ के जयकारे गूंज उठे. वहीं अलग-अलग जगहों पर शोभायात्रा निकाली गयी. शहरी क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित सुरो सुंदरी इंस्टीट्यूट (अकादमी), बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, गांधी चौक स्थित छोटकी काली मंडा, बड़की दुर्गा मंडप, पचंबा, मोहनपुर में प्रतिमा विसर्जन से पहले महिलाओं ने सिंदूर की होली खेली.
कई जगहों पर आज होगा विसर्जन
शहरी क्षेत्र के आइसीआर रोड स्थित श्री श्री आदि दुर्गा मंडप, सुरो सुंदरी इंस्टीट्यूट (अकादमी), स्टेशन रोड, बभनटोली, कोलडीहा, मोहलीचुंआ, बरमसिया दुर्गा मंडप, सार्वजनिक दुर्गा मंडप, शास्त्री नगर दुर्गा मंडप, पुराना जेल परिसर, बरमसिया, झरियागादी, अलकापुरी, पचंबा, बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, सिहोडीह, बरवाडीह के अलावा जिला के विभिन्न प्रखंडों में प्रतिमा का विसर्जन शनिवार किया गया. वहीं बनियाडीह व पपरवाटांड़ की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को किया जायेगा.
विसर्जन के दौरान मानसरोवर तालाब में थी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
शहरी क्षेत्र की अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन बरवाडीह पुलिस लाइन स्थित मानसरोवर तालाब में किया गया . यहां विर्सजन के लिए नाव की व्यवस्था थी. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे. डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी अखिलेश बी वारियर, प्रशिक्षु आइएएस मेघा भारद्वाज, डीएसपी जीतवाहन उरांव, एसडीओ नमिता कुमारी, डीएसपी पीके मिश्रा, सीओ धीरज ठाकुर समेत तमाम पदाधिकारी टुंडी रोड स्थित मानसरोवर तालाब के पास प्रतिमा विसर्जन के दौरान मौजूद थे. वहीं पदम चौक के पास देर रात तक एएसपी दीपक कुमार सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement