गढ़वा. केतार थाना क्षेत्र के खोनहर गांव के अजानिया टोला मे मंगलवार को खेत में चापाकल का पानी बहने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गयी. इस घटना में दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलों में कुलदीप बैठा की पत्नी निरमा देवी एवं संतोष बैठा की पत्नी ज्ञानती देवी के नाम शामिल है. दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है. घटना के संबंध में निरमा देवी के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके घर के बगल के विदेश साव का चापाकल के पानी आने आने उसके खेत में बह रहा है. उसी खेत में घोरान लगाकर खेती की है. चापानल के पानी बहने को लेकर उसे जाने आने में काफी कठिनाई हो रही थी. इस बात को लेकर निरमा देवी के परिजनों ने कई बार पानी बंद करने को लेकर गांव मे पंचायत भी करायी थी, लेकिन विदेश साव पंचायत को नहीं मानकर जबरन इस खेत में पानी वहा रहा था इस बात को लेकर बिदेश साव के घर पर जाकर पानी रोकने के लिए कहने गयी. इस दौरान दोनों के साथ मारपीट की. इसके बाद उसका खेत में लगे घोरानी को उखाड़ कर फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया इसके बाद परिजनों ने दोनों घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

