प्रतिनिधि गढ़वा सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मंगलवार को साप्ताहिक भंडारे का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को पूड़ी–सब्जी, बुंदिया, रसगुल्ला और फल सहित प्रसाद वितरित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जॉन डियर ट्रैक्टर प्रोपराइटर गौतम कुमार मौजूद रहे. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पुत्री रिद्धि श्री का जन्मदिन समाजसेवा को समर्पित करते हुए भंडारे में सहयोग किया. गौतम कुमार ने कहा कि कम बजट में युवाओं द्वारा सैकड़ों लोगों को भोजन कराना वाकई प्रेरणादायक कार्य है. उनकी बेटी के हाथों से वितरण होते देख मन भाव-विभोर हो गया. यहां गरीब व मजदूर वर्ग की सेवा होती है, इसलिए ‘फूड फॉर हंगर’ नाम सार्थक है. उन्होंने आगे भी संस्था के सामाजिक कार्यों से जुड़े रहने की इच्छा जतायी. संस्था के शुभम केशरी ने बताया कि शहरवासी निरंतर फूड फॉर हंगर प्रोजेक्ट को सहयोग दे रहे हैं, जिससे सेवा का यह क्रम अनवरत चलता जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी भी लगातार बढ़ रही है. संस्था का 101वां साप्ताहिक भंडारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मौके पर संस्था के संचालक आकाश केशरी, सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, यश गुप्ता, पीयूष गुप्ता, बाला केशरी, संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

