एसपीडी काॅलेज में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन गढ़वा. झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार गुरुवार को सूरत पांडेय डिग्री काॅलेज (एसपीडी) में एनएसएस व एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में सिविल सर्जन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आपके एक यूनिट रक्तदान से किसी की जान बच सकती है. रक्त का कोई विकल्प नहीं है. रक्तदान से शरीर को नुकसान नहीं होता. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप भी रक्तदान करें तथा समाज में भी लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें. मोके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ हिमांशु भूषण जारुहार, रेडक्राॅस के चेयरमैन डॉ एमपी गुप्ता, सचिव डॉ जेपी सिंह, शिक्षक प्रो विवेकानंद उपाध्याय, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कमलेश सिन्हा, अमन गुप्ता, प्रदीप कुमार, प्रो. राजीव रंजन मिश्रा, प्रो. परवेज आलम, प्रो. सत्यदेव कुमार, सचिन चैबे, जितेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

