15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगायें

एसडीएम ने डंडई प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, कहा

एसडीएम ने डंडई प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, कहा

प्रतिनिधि, गढ़वा

सदर एसडीएम संजय कुमार ने सोमवार को डंडई प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य स्थानीय राजस्व प्रशासन को सुदृढ़ करना, लंबित मामलों के निस्तारण में गति लाना व अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना था. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने भू-राजस्व के लंबित मामलों, अतिक्रमण से संबंधित प्रकरणों व अवैध खनन की शिकायतों की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को लंबित मामलों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के लिए निर्देशित किया. साथ ही उन्होंने सीओ को अवैध खनन गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने व नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया. इसके बाद एसडीएम ने दाल-भात केंद्र का भी जायजा लिया. शिकायत निवारण तंत्र व कार्यालय प्रबंधन और सुविधाओं की भी समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न कर्मियों की उपस्थिति विवरणी की जांच की व समयपालन एवं अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी आदि मौजूद थे.

ग्रामीणों कार्यप्रणाली के संबंध में फीडबैक लिया

इस दौरान एसडीएम ने अंचल कार्यालय में उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर एसडीएम ने सेवाओं की उपलब्धता, व्यवहार एवं कार्यप्रणाली से संबंधित फीडबैक भी प्राप्त किया. हालांकि ग्रामीणों द्वारा स्थानीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली के प्रति संतोष व्यक्त किया गया. एसडीएम ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आमजन को समयोचित, सरल और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निदेश दिया कि जनहित से जुड़े सभी मामलों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सभी बेहतर समन्वय के साथ काम करें.

परिसर में बनी अवैध दुकान को ध्वस्त करने का निर्देश

भ्रमण के दौरान एसडीएम ने अंचल अधिकारी को प्रखंड कार्यालय परिसर के अंदर अवैध रूप से निर्मित एक निजी दुकान को नोटिस जारी कर नियमानुसार दुकान को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने डंडई बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel