मझिआंव. प्रखंड क्षेत्र के मुखदेव प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में दो दिवसीय झारखंड राज्य कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव, युवा समाजसेवी विकास दुबे, नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा देवी, महंत केशव नारायण दास, प्रखंड प्रमुख आरती दुबे और खेल संगठन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया. विधायक अनंत प्रताप देव ने मझिआंव की धरती पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन पर खुशी जाहिर की और इसे गर्व की बात बताया. उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध होने पर वह मुख्यमंत्री से बात कर स्टेडियम अवश्य बनवायेंगे, जिससे खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने में मदद मिलेगी. इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राज्य की कुल 42 टीम (21 बालक वर्ग और 21 बालिका वर्ग) भाग ले रही हैं. शनिवार को सुबह 11 बजे से देर रात तक मैच खेले गये, हालांकि, सरायकेला-खरसावां, गुमला और सिमडेगा जिले की टीमें कुछ कारणों से पहले दिन भाग नहीं ले सकीं. खेल में निर्णायक की भूमिका में बेबी कुमारी, रूपांजलि दुबे, अशोक कुमार सिंह, और कृष्ण कुमार ने निभायी. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, खेल संगठन के झारखंड अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम शंकर दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार आदि उपस्थित थे. उदघोषक की भूमिका चंद्रशेखर उपाध्याय ने निभायी. आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

