गढ़वा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा की ओर से सोमवार को पंचायत सचिवालय बाना में वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण व कल्याण अधिनियम-2007 को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पीएलवी की पांच सदस्यीय टीम ने लोगों को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गयी. इसमें पीएलवी रामाशंकर चौबे, दीपक कुमार रवि, जितेंद्र कुमार, राम इकबाल चौबे, रीता कुमारी ने वृद्ध नागरिकों को अधिकारों की जानकारी दी. इस दौरान वृद्धा आश्रम नगरउंटारी के बारे में बताया गया. साथ ही बताया गया कि माता पिता को अपने भरण पोषण का अधिकार प्राप्त है. यदि उनका पुत्र या वारिस भरण पोषण नहीं करता है, तो वे ट्रिब्यूनल कोर्ट में आवेदन दे सकते हैं. इस मौके पर 130 वृद्ध लोगों के भरण-पोषण व कल्याणकारी से संबंधित समस्या को सुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

