15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकाया भुगतान नहीं होने पर सड़क निर्माण बाधित, आक्रोश

बकाया भुगतान नहीं होने पर सड़क निर्माण बाधित, आक्रोश

प्रतिनिधि, धुरकी श्री बंशीधर नगर से धुरकी वाया अंबाखोरया सड़क निर्माण कार्य एक बार फिर विवादों में घिर गया है. सड़क का निर्माण कर रही एनजी प्रोजेक्ट लिमिटेड के खिलाफ काम करने वाले कई मजदूरों, वाहन मालिकों और सप्लायरों ने बकाया भुगतान न मिलने का गंभीर आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य पूरी तरह ठप कर दिया है. सभी का स्पष्ट कहना है कि जब तक पूरी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा, तब तक वे काम शुरू नहीं होने देंगे. बकाया भुगतान की मांग करने वालों में मेकल इंजीनियरिंग, मां देवंती कंस्ट्रक्शन, बाबा कंस्ट्रक्शन, कादरी ट्रेडर्स, सिमरन एंटरप्राइजेज, जेके एंटरप्राइजेज, महेंद्र कुमार मेहता, सुरेंद्र विश्वकर्मा, सुनील कुमार ठाकुर, द्वारिका प्रजापति, नंदकुमार, मिथिलेश कुमार मेहता उर्फ जीतू, चौरसिया कंस्ट्रक्शन सहित कई वाहन व मशीनरी मालिक और प्लांट की जमीन लीज पर देने वाले रैयत भी शामिल हैं. सभी ने आरोप लगाया कि कंपनी पर भरोसा करते हुए उन्होंने सड़क निर्माण सामग्री की आपूर्ति की, वहीं वाहन मालिकों ने मशीनरी किराये पर उपलब्ध करायी. इसके बावजूद कंपनी की ओर से लंबे समय से भुगतान लंबित है. उधर, एनजी प्रोजेक्ट लिमिटेड के साइट इंचार्ज कमल कुमार सिंह ने भी अपनी मजबूरी जतायी. उन्होंने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से कंपनी में कार्यरत हैं, लेकिन कंपनी की ओर से उनका तीन साल का वेतन बकाया है. साथ ही साइट पर किए गये खर्च का भुगतान भी अब तक नहीं किया गया है, जिससे उनकी व्यक्तिगत छवि प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि अपने निजी प्रयासों से उन्होंने काम को प्रगति तक पहुंचाया है, जिसकी जानकारी कंपनी के मालिक को भी है. इस संबंध में उन्होंने कंपनी के मालिक हरेंद्र सिंह और विभागीय इंजीनियर को भी सूचना दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel