पीयूष तिवारी, गढ़वा केंद्र सरकार के निर्देश पर गढ़वा जिले में एक साथ तीन महीने का राशन वितरण किया जायेगा. माह जून, जुलाई व अगस्त के राशन (गेहूं व चावल) का वितरण जून महीने में कर दिया जायेगा. इसका लाभ एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के तहत जारी गुलाबी कार्ड व पीला कार्डधारकों को ही मिलेगा. ग्रीन कार्डधारकों को तीन महीने का राशन एक साथ नहीं दिया मिलेगा. इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में अतिरिक्त भंडरित स्थल को चिन्हित किया जा रहा है. अभी जो प्रखंडों में गोदाम है, उसमें एक साथ इतना अनाज रखने की क्षमता नहीं है. इस वजह से दूसरे भवन या प्रखंड कार्यालय के ही किसी कमरों में रखने के लिये इसकी व्यवस्था की जा रही है. अनाज को भंडारित करने, डीलरों एवं कार्डधारकों के बीच वितरण करने आदि को लेकर सभी प्रखंडों में बैठक भी की गयी है. जून महीने में वितरित होगा तीनों माह का राशन केंद्र सरकार के निर्देश पर 15 मई से 30 जून के बीच गढ़वा जिले के गोदामों में दो माह जून व जुलाई का अनाज एक साथ पहुंचा दिया जायेगा. साथ ही इसी 15 दिनो के अंदर डीलरों को भी इसका उठाव करने का निर्देश दिया गया है. जबकि एक जून से 15 जून के अंदर इन दोनों माह के राशन का वितरण लाभुकों के बीच डीलर एक साथ कर देंगे. लेकिन इसी दौरान एक जून से 15 जून के बीच अगस्त माह का राशन भी जिले को प्राप्त हो जायेगा और इसी एक जून से 15 जून के दौरान डीलर भी इसका उठाव कर लेंगे. इस अगस्त माह के राशन का वितरण 15 जून से 30 जून के बीच लाभुकों के बीच कर देने का निर्देश जारी किया गया है. इस प्रकार से जून महीने में कार्डधारियों को तीन माह का राशन दिया जायेगा. इसमें एक बार में दो माह का तथा दूसरी बार में एक माह का राशन वितरित किया जायेगा. 62 हजार क्विंटल अनाज हर महीने आता है जिले में उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में प्रत्येक माह करीब 62 हजार क्विंटल राशन का वितरण किया जाता है. एनएफएसए के तहत जारी गुलाबी कार्ड व पीला कार्ड से गढ़वा जिले में कुल 259788 कार्ड जारी किये गये हैं, इनसे 1186051 लोग जुड़े हुए हैं. इसमें गुलाबी कार्ड से सबसे ज्यादा 229688 कार्ड जारी किये गये हैं तथा 1064098 लोग इस कार्ड से राशन का उठाव करते हैं. इसी तरह से पीला कार्ड गढ़वा जिले के 30100 जारी किये गये हैं. इससे 121953 लोग राशन का उठाव करते हैं. पूरी व्यवस्था की जा रही है : जिला आपूर्ति पदाधिकारी इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय ने बताया कि तीन माह के राशन के भंडरित करने, वितरण करने आदि को लेकर पूरी व्यवस्था की जा रही है. इसको लेकर कार्डधारियों को जागरूक भी किया जा रहा है. कार्डधारी जून महीने में एक साथ तीन माह का राशन उठाव कर लें. लेकिन उन्होंने इस बारे में अनभिज्ञता जतायी कि क्यों एक साथ तीन माह का राशन वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है