7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपायुक्त ने की विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक

मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में विभिन्न तकनीकी विभागों के सभी कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की.

पारदर्शिता एवं जनहित को सर्वोपरि रखे पदाधिकारी फोटो:- गढ़वा. मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में विभिन्न तकनीकी विभागों के सभी कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले में संचालित सभी प्रमुख अवसंरचना, निर्माण एवं विकास योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर चर्चा की गयी. बैठक में राष्ट्रीय उच्च पथ ,जिला परिषद, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, जलापूर्ति प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल, अनुसंधान प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सहित अन्य विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे. बैठक में सभी विभागों ने अपनी-अपनी परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, कार्यों की वर्तमान स्थिति, बाधा और आगामी समयसीमा की विस्तृत जानकारी उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया. उपायुक्त ने विभागों से कहा कि विकासात्मक परियोजनाएं जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इनकी गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. उपायुक्त श्री यादव ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रत्येक योजना को पूरा किया जाये.कार्यों में लापरवाही बरतने वाले संवदको के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये . साथ ही सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन हो, प्रगति कार्यों का नियमित स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित है , वित्तीय व्यय और भौतिक प्रगति में संतुलन बनाये रखा जाये ताकि योजनाएं समय पर पूर्ण हों,किसी भी प्रकार की समस्या, अवरोध या सामग्री की कमी की स्थिति में तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराये वहीं पुराने और लंबित योजनाओं में गति लाने पर विशेष बल दिया. उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि अनावश्यक देरी, निम्न गुणवत्ता या लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी.ऐसे मामले पाये जाने पर विभागीय जवाबदेही सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, भवन निर्माण, पेयजल व्यवस्था, ग्रामीण सड़कें, विद्युतीकरण, सिंचाई से जुड़े कार्य, स्वच्छता मिशन, विद्यालय/स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण, निगरानी एवं मरम्मती कार्यों की समीक्षा की गयी उपायुक्त ने उम्मीद जताया की सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य कर जिले की विकास योजनाओं को गति देंगे. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी परियोजनाएं आम जनता से सीधे जुड़ी हुई हैं, इसलिए इन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाना चाहिए. जनहित, पारदर्शिता और दक्षता को केंद्र में रखते हुए कार्य करें ताकि जिले का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके.बैठक में उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा सहित सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel