प्रतिनिधि, गढ़वा मझिआंव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के बिडंडा टोला निवासी जवाहीर पासवान के पुत्र दीपक पासवान (20 वर्ष) ने सोमवार को कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दीपक की शादी चार माह पूर्व हुई थी. शादी में ससुराल के लोगों ने लोन पर बाइक लेकर दहेज में दी थी, लेकिन ससुरालवालों के बीते कुछ माह से किस्त नहीं भरा था. इस कारण से उसकी बाइक को लोन कंपनी वाले ले गये. इसी बात से आक्रोशित होकर उसने कीटनाशक खा लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

