गढ़वा. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में शहीद नीलांबर-पीतांबर और राजा मेदिनी राय की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर सोमवार को संविधान बचाओं मोर्चा सामाजिक न्याय परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मिथिलेश ठाकुर से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व झारखंड माटी बोर्ड के निर्वतमान सदस्य सह संत मरियम आवासीय विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने किया. पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आश्वस्त किया कि राजा मेदिनीराय और नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा जरूर स्थापित की जायेगी. इसे लेकर पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने पलामू के उपायुक्त से बात की और कहा कि आदिवासी मूलवासी की भावना के साथ संस्कृति की भी रक्षा की जानी चाहिए. हेमंत सरकार निरंतर इसको लेकर कार्य कर रही है. अविनाश देव ने कहा कि मिथिलेश ठाकुर आदिवासी और मूलवासी के हितों की रक्षा को लेकर निरंतर गंभीर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में रवि पाल, ईश्वरी महतो, त्रिपुरारी सिंह चेरो, आशुतोष सिंह चेरो, टाइगर रौशन मेहता, राजू रजक, भुनेश प्रजापति, ललन प्रजापति, नीतीश सिंह आदि लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

