15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

267 पात्र लाभार्थियों की चिकित्सा अनुदान राशि स्वीकृत

उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा

उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा प्रतिनिधि, गढ़वा समाहरणालय सभागार में गुरुवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त दिनेश यादव ने की. इस दौरान मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने और इसे अधिक पारदर्शी बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में 267 पात्र लाभार्थियों की चिकित्सा अनुदान राशि स्वीकृत की गयी . बताया गया कि इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सहायता प्रदान करना है. इसमें निर्धारित आय सीमा और श्रेणियों के आधार पर 1,000 रुपये से 10,000 रुपये तक की सहायता दी जाती है. बैठक में सर्वसम्मति से 267 लाभार्थियों का अनुदान स्वीकृत किया गया. डीसी ने बताया कि प्रेग्नेंसी व डिलीवरी को छोड़कर अन्य सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए अब सभी नये आवेदन संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से जिला कार्यालय को भेजे जायेंगे. डीसी ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में सुधार लाने पर जोर दिया. उन्होंने जरूरतमंद व गरीब आवेदकों की सुविधा के लिए आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक पात्र लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, परियोजना निदेशक कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी, विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा होगा आवेदन डीसी ने बताया कि लाभार्थी को विस्तृत आवेदन प्रपत्र को आवश्यक दस्तावेजों की स्व-अभिप्रमाणित प्रतियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा करना होगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जांच और अनुशंसा के बाद आवेदन सिविल सर्जन कार्यालय को भेजे जायेंगे. इसके बाद विभागीय संकल्पों के अनुरूप जांच और क्षतिपूर्ति राशि के निर्धारण के बाद इसे जिलास्तरीय अनुमोदन के लिए जिला कल्याण कार्यालय को भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel