मझिआंव. बरडीहा पुलिस ने सास की हत्या का प्रयास करने वाले फरार अभियुक्त (दामाद) को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. इससे पहले पुलिस ने सोमवार को न्यायालय से निर्गत इश्तेहार आरोपी के घर पर चिपकाया था. जानकारी के अनुसार बरडीहा थाना क्षेत्र के जिका गांव निवासी रमेश रजवार ने सलगा गांव निवासी अपनी सास के साथ जान मारने की नियत से जमकर मारपीट की थी, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

