15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौकरी के पीछे भागने की बजाय ज्ञान तराशें : डीसी

मेगा रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त किया संग्रह

मेगा रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त किया संग्रह गढ़वा. बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय गढ़वा व सदर अस्पताल ने संयुक्त रूप से बुधवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. यह कैंप झारखंड स्थापना दिवस पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित किया गया. इसमें 100 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किया गया. मेगा रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह व कुलपति प्रो एमके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान पहले दस रक्तदाता को प्रमाण-पत्र दिया गया. मौके पर डीसी ने कहा कि गढ़वा जिला अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र होने के बावजूद यहां के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का जो प्रयास विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है, वह सराहनीय है. इसके बाद उन्होंने कहा कि यहां के चिकित्सक एवं व्यख्याता सभी अपने कार्य पर पूर्ण निष्ठा और मनोयोग से ध्यान दें. नौकरी के पीछे भागने की बजाय ज्ञान को तराशें, जब ज्ञान मजबूत होगा, तो रोजगार स्वयं उनके पास आयेगा. कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रत्येक छात्र-छात्रा को उच्च-गुणवत्तापूर्ण और किफायती शिक्षा प्रदान करना है. इस दौरान डीपीएम गौरव कुमार उपस्थित थे. इस मौके पर विवि के विभिन्न कॉलेज देवकी महावीर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल, वनांचल कॉलेज ऑफ साइंस, वनांचल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वनांचल कॉलेज ऑफ नर्सिंग रे विद्यार्थियों, कर्मचारियों व शिक्षकों ने रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel