15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्धारित मानकों, समयसीमा व पारदर्शिता के साथ कार्य करें सभी विभाग: डीसी

बैठक. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत की गयी योजनाओं की समीक्षा

बैठक. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत की गयी योजनाओं की समीक्षा

प्रतिनिधि, गढ़वा

सोमवार को समाहरणालय सभागार में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत मझिआंव प्रखंड में संचालित विभिन्न विकासात्मक व जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त दिनेश यादव ने की. उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की वर्तमान स्थिति, प्रगति तथा जमीनी कार्यों का विस्तार से आकलन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर मूलभूत सेवाओं को सुदृढ़ करना, योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना और समयबद्ध परिणाम प्राप्त करना है. उपायुक्त ने विभिन्न विभागों से स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, जल संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा तथा बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी विभाग निर्धारित मानकों, समयसीमा और पारदर्शिता के सिद्धांतों के साथ कार्य को सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने पिरामल फाउंडेशन के तहत जिले में कार्यरत कर्मी/फेलोज को निर्देशित किया कि वे अगली समीक्षा बैठक में सभी संबंधित सरकारी पोर्टलों की विस्तृत जानकारी का अध्ययन करते हुए आयें. उन्होंने कहा कि डेटा की बेहतर समझ और तकनीकी दक्षता से योजनाओं की समीक्षा अधिक प्रभावी तरीके से की जा सकेगी और आकांक्षी जिला कार्यक्रम के लक्ष्यों को तेजी से हासिल किया जा सकेगा . बैठक में संचालित योजनाओं के विभिन्न पहलुओं पर सरल और स्पष्ट रूप से चर्चा की गयी. इसमें स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण की स्थिति, विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों को भुगतान की नियमितता, किसानों को तकनीकी सहायता, जल संरक्षण कार्यों की प्रगति तथा सड़क, बिजली, पेयजल जैसी सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की गयी.

सभी विभाग नियमित नियमित फील्ड विजिट करें

उपायुक्त ने सभी विभाग को नियमित फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया. साथ ही वास्तविक स्थिति की समीक्षा करने और किसी भी समस्या के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कररने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को टीम भावना, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने पर बल दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता धर्मेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक, श्रम अधीक्षक संजय आनंद, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज सहित विभिन्न विभागों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel