जिला क्रिकेट लीग: शानदार गेंदबाजी के लिए कुमार जैश को मिला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रतिनिधि, गढ़वा जिला क्रिकेट लीग में रामा साहू स्टेडियम में शुक्रवार को डार्क ब्ल्यू क्रिकेट क्लब और सनराइज क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में डार्क ब्ल्यू की टीम ने 13 रन से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डार्क ब्ल्यू ने 216 रन बनाये. टीम की ओर से आयन ने सर्वाधिक 61 रन बनाये. वहीं आकाश कुमार सिंह ने 30, देव कुमार ने 27 रन व रोहन पांडेय ने 14 रन का योगदान दिया. सनराइज क्रिकेट एकेडमी की ओर अमन कुमार चौहान 3 और यश, मोहित व दिव्या पांडेय ने 2-2 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित ओवरों में 203 रन ही बना सकी. टीम की ओर से ऋषभ राज ने 67, आनंद कुमार ने 30 रन व अमन कुमार चौहान ने 28 रन बनाये. डार्क ब्ल्यू की ओर से कुमार जैश ने 4 और आयन व देव कुमार ने 2-2 विकेट चटकाये. मैच में बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए कुमार जैश को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्हें संतोष मिश्रा ने पुरस्कार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

