अलाव की व्यवस्था व कंबल वितरण करने की जरूरत प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू में पिछले एक सप्ताह से ठंड में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. सर्द हवाओं के चलते कनकनी बढ़ गयी है. जिले के शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर अधिक महसूस किया जा रहा है. नवंबर की शुरुआत से ही तापमान में गिरावट शुरू हो गयी थी, लेकिन बीते सात दिनों में इसमें तेजी से कमी आयी है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में शीतलहर और बढ़ सकती है. ठंड बढ़ने से बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। गरीब और असहाय परिवार, जिनके पास पर्याप्त गर्म कपड़ों की कमी है, सबसे अधिक प्रभावित हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सुबह-शाम आग जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि शहर में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. लोग कूड़े-कचरे में आग लगाकर राहत पाने की कोशिश करते नजर आये. ग्रामीण व शहरी लोगों ने जिला प्रशासन से चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही प्रशासन द्वारा कंबल वितरण की शुरुआत न होने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि ठंड बढ़ने के बावजूद राहत कार्य शुरू न होना चिंता का विषय है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को जिले में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की आर्द्रता 86 प्रतिशत और शाम की आर्द्रता 65 प्रतिशत रही. चिकित्सकों ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ठंड में शरीर का तापमान संतुलित रखना अत्यंत आवश्यक है. वरना बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. चिकित्सकों ने पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने, सुबह-शाम गर्म पानी पीने, ताजा भोजन लेने और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी है. साथ ही बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत बतायी है. पलामू में तापमान की स्थिति तिथि अधिकतम न्यूनतम 7 नवंबर 31.4 डिग्री सेल्सियस 16.2 डिग्री सेल्सियस 8 नवंबर 29.8 डिग्री सेल्सियस 13.5 डिग्री सेल्सियस 9 नवंबर 29.2 डिग्री सेल्सियस 11.3 डिग्री सेल्सियस 10 नवंबर 28.6 डिग्री सेल्सियस 11.3 डिग्री सेल्सियस 11 नवंबर 29.2 डिग्री सेल्सियस 10.1डिग्री सेल्सियस 12 नवंबर 28.8 डिग्री सेल्सियस 10.3 डिग्री सेल्सियस 13 नवंबर 29.6 डिग्री सेल्सियस 10.1 डिग्री सेल्सियस 14 नवंबर 29.4 डिग्री सेल्सियस 9.3 डिग्री सेल्सियस 15 नवंबर 28.8 डिग्री सेल्सियस 9.1 डिग्री सेल्सियस 16 नवंबर 27.6 डिग्री सेल्सियस 8.5 डिग्री सेल्सियस 17 नवंबर 27.6 डिग्री सेल्सियस 8.8 डिग्री सेल्सियस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

