कमरा बदलने के दौरान बच्चे के सिर पर पटिया गिरी अस्पताल जान के क्रम में हो गयी बच्चे की मौत प्रतिनिधि, गढ़वा भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम गुलाब खलको के ढ़ाई वर्ष के पुत्र आर्या खालको की मौत एक दर्दनाक हादसे में हो गयी. रविवार को कमरा बदलने के दौरान चारपाई की पटिया उसके सिर पर गिरने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुलाब खलको लातेहार जिले के नवाटोली पकड़ी पार्ट गांव की रहने वाली हैं. रविवार को वह अपना रूम बदलकर नये कमरे में जा रही थीं. इस दौरान घर में रखी चारपाई की पटिया को खोलकर अलग रख दिया गया था. तभी छोटा आर्या खेलते-खेलते उस चारपाई को खींचने लगा, जिससे पटिया अचानक गिरकर उसके सिर पर लग गयी. गंभीर रूप से घायल आर्या को तुरंत भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. 108 एंबुलेंस की मदद से परिजन उसे गढ़वा लेकर पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने आर्या को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गढ़वा सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अंत्य परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया गया कि गुलाब खलको का यही एकमात्र पुत्र था. मासूम की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

