धुरकी. प्रखंड क्षेत्र के किसान इन दिनों वन्यजीव के आतंक से बुरी तरह परेशान हैं. एक तरफ जहां झारखंड के कई हिस्सों की तरह यहां भी हाथियों का खौफ बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ नीलगाय और जंगली सुअरों ने भी किसानों की कमर तोड़ दी है. मंगलवार रात को रक्सी पंचायत के कुंबां कला गांव में जंगली सुअरों के झुंड ने एक किसान सलीम अंसारी की साल भर की मेहनत को चंद घंटों में बर्बाद कर दिया. सलीम ने इस वर्ष करीब एक एकड़ में धान की फसल लगायी थी. सलीम ने बताया कि बड़ी मेहनत से उसने जंगल के किनारे फसल लगायी थी. पहले हाथियों ने पहले फसल को रौंद कर बर्बाद किया और जो बचा था, उसे सुअरों ने खाकर और खोदकर नष्ट कर दिया. साल भर की खेती रात भर में चौपट हो गयी. सलीम ने फसल के नुकसान की सूचना वन विभाग को देकर मुआवजे की मांग की है. स्थानीय किसानों का कहना है कि वन विभाग वन्यजीवों को आबादी क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

