मझिआंव. बरडीहा प्रखंड के सुखनदी पंचायत भवन में रंगरोगन कार्य करने के दौरान 11000 बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गये हैं. घटना की सूचना मिलने पर सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए मझिआंव रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक मदन लाल द्वारा जांच कर एक घायल मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि अन्य दोनों घायल मजदूरों का इलाज किया जा रहा है. मरनेवाले मजदूर की पहचान मझिआंव थाना क्षेत्र के बोदरा गांव के सिंघीटोला गांव निवासी रामनंदन राम के 24 वर्षीय पुत्र रविंद्र राम के रूप में की गयी है. जबकि घायलों में बरडीहा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी सुरेश राम के 25 वर्षीय पुत्र मिथिलेश राम एवं स्व कोरईल राम के 45 वर्षीय पुत्र उमेश राम का नाम शामिल है. सीढ़ी पलटने से हुआ हादसा घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि सुखनदी पंचायत भवन में पिछले चार दिनों से रंगरोगन का काम चल रहा था और आज पंचायत भवन के बाहरी हिस्से में पेंट किया जा रहा था. इसी दौरान लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर मजदूर रवींद्र राम काम कर रहा था, जबकि उमेश राम एवं मिथिलेश राम दोनों मजदूर सीढ़ी को पकड़े हुए थे. काम करने के दौरान अचानक सीढ़ी पीछे की ओर पलट गयी और रवींद्र राम पंचायत भवन के बगल से गुजर रहे 11000 बिजली प्रवाहित तार के ऊपर जा गिरा. इसके झटके से उसकी मौत हो गयी. साथ ही बचाने की कोशिश कर रहे दोनों मजदूर लोहे की सीढ़ी की चपेट में आकर घायल हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही मझिआंव थाना एसआई रणधीर कुमार द्वारा मृतक का पंचनामा तैयार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

