Advertisement
मनरेगा के रिक्त पदों को भरें
निर्देश. मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की, कहा तीन माह में 100 मानव दिवस सृजन नहीं करनेवाले रोजगार सेवक हटाये जायेंगे गढ़वा : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उनके कार्यों से संबंधित चर्चा की़ मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते […]
निर्देश. मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की, कहा
तीन माह में 100 मानव दिवस सृजन नहीं करनेवाले रोजगार सेवक हटाये जायेंगे
गढ़वा : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उनके कार्यों से संबंधित चर्चा की़ मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि मनरेगा में रिक्त पदों के विरुद्ध बहाली जून माह तक हर हाल में करा ले़ं
गढ़वा जिले में रोजगार सेवक के 52, सहायक अभियंता के 20, कनीय अभियंता के आठ, बीपीओ के 10, लेखापाल के 17 तथा कंप्यूटर ऑपरेटर के 15 पद रिक्त है़ं इसके विरुद्ध रोजगार सेवक, लेखापाल व कंप्यूटर ऑपरेटर तथा कनीय अभियंता पद के लिए बहाली ले ली गयी है़ रोजगार सेवक के परीक्षाफल का प्रकाशन नहीं किया गया है़, जबकि शेष पदों के बहाली के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश
दिये गये़
इसी तरह मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि वैसे रोजगार सेवक जो तीन माह में कम से कम 100-100 दिन मानव दिवस का सृजन नहीं किये हैं, उन्हें हटाने का निर्देश दिया गया़
विलंब से मजदूर भुगतान करने के लिए जवाबदेह कर्मियों के वेतन से विलंब दंड काटकर मजदूरों के खाते में पैसे जमा करने को कहा गया़ मई माह में शत-प्रतिशत डीबीटी करने के निर्देश दिये गये़
प्रखंड मुख्यालय में ही रहें बीडीओ व कर्मी
मुख्य सचिव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रखंड मुख्यालय में ही रहें. जिला मुख्यालय में नही़ं साथ ही सभी प्रखंड व अंचल कर्मियों को भी प्रखंड मुख्यालय में ही आवसित होने का निर्देश दिया है़ इसकी अवहेलना करते हुए जिला मुख्यालय में रहने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी़ मुख्य सचिव ने लक्ष्य के अनुरूप डोभा का निर्माण कार्य पूरा करने को कहा़ गढ़वा जिले में दूसरे फेज में 13 हजार डोभा का निर्माण करना था, लेकिन इसके विरुद्ध 3390 डोभा का निर्माण पूरा किया गया है़ मुख्य सचिव श्रीमती वर्मा ने 20 जून तक इसे पूरा करने के निर्देश दिये़
लापरवाह सेविका व पर्यवेक्षिका पर कार्रवाई होगी
मुख्य सचिव ने जिले के वैसी सेविका व पर्यवेक्षिका को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है, जिनका आइसीडीएस के कार्यों में खराब प्रदर्शन रहा है़ उन्होंने कहा कि विभिन्न पारामीटर के आधार पर खराब प्रदर्शन करनेवाली सेविका को छांटा जायेगा और फिर हटा दिया जायेगा़ अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें कुपोषण उपचार केंद्र में भेजकर इलाज कराने के निर्देश दिये गये़ इसी तरह अधूरे आंगनबाड़ी भवन को जून माह में पूरा कर लेना का निर्देश दिया गया़
सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाने का निर्देश
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में बिजली का वायरिंग हो चुका है, उन विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन कराने को कहा गया़
इसके लिए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता से मिलने का निर्देश दिया गया़ इसी तरह प्लस टू की परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले विद्यार्थियों का नामांकन नजदीक के डिग्री कॉलेज में नामांकन कराने के निर्देश दिये गये़ जून माह तक प्रत्येक नामांकित बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिये गये है़
आधार कार्ड के साथ-साथ बच्चों का बैंक खाता खोलने का भी निर्देश दिये गये है़ं
पंचायत सचिवालय को विकसित करें
पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे पंचायत सचिवालय को सक्रिय करे़ं उसे इस रूप में विकसित करें, जिससे वह सचिवालय की तरह दिखे़
वहां प्रज्ञा केंद्र को शिफ्ट करने के भी निर्देश दिये गये़ं इस अवसर पर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद, एसडीओ सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement