Advertisement
जेजेएमपी के एरिया कमांडर ने दी बीडीसी को धमकी
अविश्वास प्रस्ताव वापस नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी दी छह पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ लाया है अविश्वास प्रस्ताव आज ही होनी है कार्रवाई रमकंडा : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर संतोष यादव ने रमकंडा प्रखंड के बिराजपुर पंचायत के बीडीसी बिगन सिंह, उदयपुर पंचायत के […]
अविश्वास प्रस्ताव वापस नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी दी
छह पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ लाया है अविश्वास प्रस्ताव
आज ही होनी है कार्रवाई
रमकंडा : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर संतोष यादव ने रमकंडा प्रखंड के बिराजपुर पंचायत के बीडीसी बिगन सिंह, उदयपुर पंचायत के बीडीसी कलावती देवी व रमकंडा दक्षिणी के अंजू देवी को जान से मारने की धमकी दी है. धमकी में एरिया कमांडर ने कहा है कि वे प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख को बदलने का प्रयास नहीं करें और उनके खिलाफ लिये गये अविश्वास प्रस्ताव को वापस ले लें अन्यथा अंजाम बहुत बुरा होगा.
उसने तीनों को जान से मारने को कहा है. तीनों बीडीसी को यह धमकी मोबाइल नंबर 9430137282 से अपने को जेजेएमपी सुप्रीमो संतोष यादव कहकर दी गयी है. धमकी मिलने के बाद बीडीसी बिगन सिंह ने रमकंडा थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अविश्वास प्रस्ताव मामले को लेकर मिली धमकी : विदित हो की रमकंडा प्रखंड के सात पंचायतों को मिला कर आठ बीडीसी हैं. इनमें छह पंचायत समिति सदस्यों द्वारा रमकंडा प्रमुख हेमा हेलेन मड़की व उप प्रमुख देवनाथ राम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इसके बाद ही उग्रवादी संगठन जेजेएमपी से सभी बीडीसी को धमकी दी जा रही है. एरिया कमांडर ने धमकी में कहा है कि वर्तमान प्रमुख और उप प्रमुख दोनों को जेजेएमपी के जोनल कमांडर स्वर्गीय चंचल पासवान(विदित हो कि चंचल पासवान की पिछले दिनों हत्या कर दी गयी है) ने बनवाये थे. इसलिए प्रमुख व उप प्रमुख दोनों को किसी भी हाल में नहीं हटाया जायेगा़
शनिवार को होना है फैसला
रमकंडा प्रखंड के छह बीडीसी सदस्यों द्वारा प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था़ पिछले सप्ताह की इस पर बहस हुई थी़ लेकिन संशोधन पत्र नहीं रहने के कारण अविश्वास मामले को स्थगित कर दिया गया था़ अब शनिवार को इस पर कार्रवाई होनी है़ इसी को लेकर उग्रवादी संगठन जेजेएमपी काफी बेचैन है. क्योंकि प्रमुख एवं उप प्रमुख दोनों उन्हीं के इशारे पर बने हैं.
एरिया कमांडर को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक ने इसकी प्रतिक्रिया में बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने इसके पूर्व शाहपुर स्थित उसके डेरे में छापामारी की थी़ लेकिन वह हाथ नहीं आया था़ उसके अन्य ठिकानों पर भी छापामारी की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement