Advertisement
हत्या का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
कुल्हाड़ी से कर दी थी महिला की हत्या बंशीधर नगर. थाना क्षेत्र के गरबांध ग्राम निवासी सुरेंद्र भुइयां की पत्नी संगीता देवी की हत्या का आरोपी नागेंद्र उरांव को स्थानीय पुलिस ने पाटगढ़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना परिसर मे प्रेसवार्ता करते हुए थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि सीमावर्ती उत्तर प्रदेश […]
कुल्हाड़ी से कर दी थी महिला की हत्या
बंशीधर नगर. थाना क्षेत्र के गरबांध ग्राम निवासी सुरेंद्र भुइयां की पत्नी संगीता देवी की हत्या का आरोपी नागेंद्र उरांव को स्थानीय पुलिस ने पाटगढ़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना परिसर मे प्रेसवार्ता करते हुए थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत कोन थाना के नेरूइया दामर ग्राम निवासी मृतका संगीता देवी की मां मीरा कुंवर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.
आवेदन में मृतका की मां ने संगीता के पति सुरेंद्र उरांव व देवर नागेंद्र उरांव पर कुल्हाड़ी से मार कर हत्या करने का आरोप लगायी थी. नागेंद्र उरांव ने बताया कि मृतका के साथ करीब तीन वर्ष से उसका अवैध संबंध था. रामनवमी के दिन सारे लोग खाना खाकर सो गये, तो लगभग नौ बजे संगीता घर से बाहर निकली. इसके बाद नागेंद्र भी घर से बाहर निकला. वह उसके साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था. लेकिन संगीता इंकार कर गयी.
संगीता द्वारा शौर मचाने पर घर के लोग जाग गये. इसी बीच सुरेंद्र और नागेंद्र दोनों के बीच झड़प हुई. नागेंद्र घर से भाग गया. करीब ढ़ाई बजे नागेंद्र घर लौटा और दोनों को सोया देखा, तो उसने कुल्हाड़ी उठाकर संगीता पर प्रहार कर दिया, जिससे संगीता की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हत्या में उपयोग किये गये हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया. प्रेसवार्ता मे एसआइ शैलेंद्र सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement