21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं में देश के प्रति समर्पण का भाव हो

गढ़वा : जालियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए भारतीयों की याद में गुरूवार को भारतीय युवा जागृति संघ गढ़वा ने श्रद्धांजलि सभा अयोजित की. इसमें जालियावाला बाग हत्याकांड के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी़ इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवि कुमार ने कहा कि आज उन्हें उन जवानों की […]

गढ़वा : जालियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए भारतीयों की याद में गुरूवार को भारतीय युवा जागृति संघ गढ़वा ने श्रद्धांजलि सभा अयोजित की. इसमें जालियावाला बाग हत्याकांड के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी़
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवि कुमार ने कहा कि आज उन्हें उन जवानों की याद आ जाती है, जो इस समय देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तथा देश के अंदर प्रतिदिन अपनी शहादत दे रहे हैं. हम सभी युवाओं को ऐसे शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा होकर उनकी शहादत को नमन करने व परिवार की सुरक्षा करने की जरूरत है़
सभा में शनि दयाल ने कहा कि भारतीय युवा जागृति संघ द्वारा पिछले तीन साल से 13 अप्रैल 1919 को जालियांवाला बाग में शहीद हुए गुमनाम शहीदों को याद करने का काम कर रही है़ इस कार्यक्रम के माध्यम से संघ हत्याकांड में शहीदों को याद करने व इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है़ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि देश के युवाओं को मातृभूमि के प्रति पूर्ण समर्पण का भाव होना चाहिए. साथ ही युवाओं को भारतीय संस्कृति को बचाये रखने की भी जरूरत है़
सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण ने कहा कि हमलोगों के पूर्वज शिवाजी, भीष्म पितामह, अर्जुन जैसे बहादुर हुए, जिन्होंने अपने मातृभूमि की रक्षा के लिए व्रत धारण किया था और उसे पूरा भी किया़ कार्यक्रम का संचालन सोनी कुमार तथा धन्यवाद अजीत कुमार ने किया़ इस मौके पर विकास मेहता, अमर विश्वकर्मा, अजीत सिंह, सोनु मेहता, शनि कुमार, मिथुन मेहता, निरंजन कुमार अजनबी, अक्षय कुमार, कमलेश मेहता, उमेश मेहता, अजीत कुमार, मंटू कुमार, उपेंद्र मेहता, महावीर पाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें