21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली-पानी को लेकर रोड जाम

गोदरमाना : रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में बिजली व पानी की समस्या को लेकर गोदरमाना के नवयुवकों ने सुबह में सात बजे से आठ बजे तक एक घंटे तक एनएच 343 को गोदरमाना में जाम कर दिया. इसके कारण झारखंड व छत्तीसगढ़ से आनेवाले वाहनों का दोनों ओर जाम लग गया. करीब एक किमी […]

गोदरमाना : रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में बिजली व पानी की समस्या को लेकर गोदरमाना के नवयुवकों ने सुबह में सात बजे से आठ बजे तक एक घंटे तक एनएच 343 को गोदरमाना में जाम कर दिया. इसके कारण झारखंड व छत्तीसगढ़ से आनेवाले वाहनों का दोनों ओर जाम लग गया. करीब एक किमी तक वाहनों की कतार लग गयी. इस दौरान यात्रियों को परेशानी को देखते हुए लोगों ने नवयुवकों को समझाया, इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. जाम करनेवाले युवाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि गोदरमाना में बिजली-पानी की व्यवस्था चरमरा गयी है.
रंका से गोदरमाना तक बिजली पहुंचाने के लिए लगाये गये तार व पोल जर्जर हो गये हैं. वर्ष 1986-87 के पोल-तार लगाये गये हैं, जो आज तक बदले नहीं गये हैं. पोल में लगे ब्रेकेट कई जगहों पर टूटे हुए हैं, जिसे किसी तरह से तार से बांध कर काम चलाया जा रहा है.
उसी तरह तार की भी स्थिति है. एक से दूसरे पोल तक पचासों जोड़ पड़े हुए हैं, जिसके कारण प्रतिदिन रंका से गोदरमाना के बीच कहीं न कहीं तार गिरते रहते हैं. इसकी वजह से गोदरमाना में हमेशा बिजली बाधित रहती है. यहां के लोगों ने बिजली विभाग से कई बार बिजली के तार पोल बदलने के लिए कहा, पर आज तक न तो तार बदले गये, न ही पोल. जिसके कारण विवश होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा है. युवाओं ने लोगों के कहने पर जाम हटाते हुए चेतावनी दी कि इस पर पहल नहीं होने पर वे आगे पुन: आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें