Advertisement
पूर्व विधायक जमीन लूटना चाहते हैं : महेंद्रनाथ
गढ़वा. पूर्व विधायक हीराराम तूफानी व उनके पुत्र अरिवंद तूफानी द्वारा जमीन लूटने का लगाया गया आरोप साजिश का एक हिस्सा है़ वे लोग खुद सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्रशासन को गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं. उक्त बातें रमेश कुमार धरदुबे, नरेंद्रनाथ धरदुबे व महेंद्रनाथ धर दुबे ने मंगलवार को बाजार समिति […]
गढ़वा. पूर्व विधायक हीराराम तूफानी व उनके पुत्र अरिवंद तूफानी द्वारा जमीन लूटने का लगाया गया आरोप साजिश का एक हिस्सा है़ वे लोग खुद सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्रशासन को गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं. उक्त बातें रमेश कुमार धरदुबे, नरेंद्रनाथ धरदुबे व महेंद्रनाथ धर दुबे ने मंगलवार को बाजार समिति परिसर में एक पत्रकार वार्ता कर कही़ उक्त लोगों ने कहा कि खाता एक, प्लॉट 450 बकास खाते की भूमि है़ उक्त भूमि से संबंधित सभी कागजात उपलब्ध हैं. गढ़वा एसडीआ के निर्देश पर उक्त भूमि की मापी करा दी गयी है, लेकिन हीराराम तूफानी अपने दबंग प्रवृत्ति के कारण इसे मानने को तैयार नहीं है़ं उक्त लोगों ने कहा कि हीराराम तूफानी व अरविंद तूफानी के लीज की भूमि का खाता 62, प्लॉट 453 है़
नक्शा के मुताबिक उनका रकबा 94.25 डिसमिल है़, जबकि अभी भी उनके कार्यस्थल की भूमि एवं चहारदीवारी 96 डिसमिल में है़, जिसका स्वंय हीराराम तूफानी व अरविंद तूफानी ने लीज की सरकारी भूमि का मालगुजारी रसीद कटवा कर नेट में चढ़वा कर हड़प लिया है़ दूसरी तरफ उन लोगों के खाता एक, प्लॉट 450, रकबा 14 डिसमिल को लूटने के लिए उनके सहयोगी राजेश गुप्ता उर्फ फंटूश व सलाउद्दीन खान पर फर्जी मुकदमा कर दिये हैं.
दुबे बंधुओं ने कहा कि उन लोगों के पास उक्त जमीन के सभी वैद्य कागजात उपलब्ध हैं. लेकिन श्री तूफानी उनकी जमीन को लूटना चाहते हैं. वे दोनों पिता-पुत्र खुद भू-माफिया का काम कर रहे हैं. विदित हो कि पिछले दिनों पूर्व विधायक हीराराम तूफानी ने उक्त भूमि विवाद में विपक्षी पार्टियों द्वारा उनके घर पर गोली चलाने का आरोप लगाया था और जिला प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उन पर जमीन लूटने का आरोप लगाया था़ इसी मामले में दूसरे पक्ष ने आज पत्रकार वार्ता की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement