Advertisement
दो नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म
भंडरिया. भंडरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत रामर गांव की 14 -15 वर्ष की दो नाबालिग छात्राओं के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है. इसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि शनिवार को भंडरिया सप्ताहिक बाजार करने रामर से दो छात्राएं आयी थी. वापसी में देर हो जाने के […]
भंडरिया. भंडरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत रामर गांव की 14 -15 वर्ष की दो नाबालिग छात्राओं के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है. इसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि शनिवार को भंडरिया सप्ताहिक बाजार करने रामर से दो छात्राएं आयी थी. वापसी में देर हो जाने के कारण दोनों अपने भाई के मित्र मुकेश नामक व्यक्ति के डेरा में रात्रि में रूक गयी. इसकी जानकारी भंडरिया निवासी हारूण रसीद खान व उसके चचेरे भाई मुमताज खान को लग गयी. रात्रि में ही दोनों युवक उन छात्राओं को जबरन उठाकर पास के छोटे से खाली मकान में ले जाकर अलग-अलग कमरे में बलात्कार किया. साथ ही किसी को नहीं बताने की धमकी देकर उन्हें छोड़ आया.
भय व प्रताड़ना से डरी दोनों छात्राएं रविवार को भंडरिया थाना क्षेत्र के बिजका ग्राम स्थित अपनी मौसी के घर चली गयी.अगले दिन सोमवार को वे वापस अपने घर जाने के लिए बस पकड़ने के लिए यात्री पड़ाव भंडरिया में बैठी थी. इसी दौरान हारूण रसीद खान दुबारा आ धमका और जंगल की ओर चलने के लिए दबाव बनाने लगा़ दोनों छात्राएं थाना पहुंच कर इसकी जानकारी दी़ जिस पर कारवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों ने अपने अपराध भी स्वीकार कर लिया, तत्पश्चात उन्हें जेल भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement