15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर के 47 परीक्षार्थी निष्कासित

नगरऊंटारी : शिक्षा विभाग के क्षेत्रिय उपनिदेशक पलामू रामयतन राम ने नगरऊंटारी के दो परीक्षा केंद्र का निरीक्षण के दौरान मैट्रिक व इंटर के 47 परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया. उन्होंने अंबालाल बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक के 34 तथा प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटर के 12 व शंकर प्रताप देव महाविद्यालय के एक […]

नगरऊंटारी : शिक्षा विभाग के क्षेत्रिय उपनिदेशक पलामू रामयतन राम ने नगरऊंटारी के दो परीक्षा केंद्र का निरीक्षण के दौरान मैट्रिक व इंटर के 47 परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया. उन्होंने अंबालाल बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक के 34 तथा प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटर के 12 व शंकर प्रताप देव महाविद्यालय के एक परीक्षार्थीयों को नकल करते पकड़ा. निष्कासित के बाद आरडीडीइ ने कहा कि जांच के दौरान जिस तरह नकल करते छात्र पकड़े गये हैं. इससे यही मालूम होता है कि जिला प्रशासन व डीइओ के आदेश का कोई पालन नहीं हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इस मामले मे संबंधित विद्यालय के केंद्राधीक्षक व वीक्षक के विरुद्ध डीओ के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा कि किस परिस्थति में इतने संख्या में छात्र नकल करते पकड़े गये. आरडीडीइ ने नगरऊंटारी के अंबालाल बालिका उवि में मैट्रिक के समाज शास्त्र परीक्षा के दौरान विशुनपुरा उवि के 20 परीक्षार्थी तथा सगमा उवि के 14 परीक्षार्थी को नकल करने के जुर्म में निष्कासित किया. वहीं प्लस टू उवि में इंटर परीक्षा में अर्थशास्त्र के परीक्षा में ठाकुर दयाल मानिक राज इंटर महाविद्यालय के 12 परीक्षार्थी को निष्कासित किया.
अंबा लाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक के परीक्षा में जिन छात्रों को निष्कासित किया गया, उनमें विशुनपुरा उवि के रोल कोड 32061, छात्र का नाम नौशाद अंसारी रोल नम्बर 12, उमेश कुमार मेहता रोल नंबर 307, फैयाज अंसारी रोल नंबर 36, श्याम चंद्रवंशी रोल नंबर 76, आदित्य कुमार पासवान रोल नंबर 72, राहुल कुमार कुशवाहा रोल नंबर 79, दुर्गेश कुमार रवि रोल नंबर 53, चंदन प्रसाद गुप्ता रोल नंबर 44, सोनू पाल रोल नंबर 28, मिथिलेश कुमार रोल नंबर 27, दिनेश कुमार यादव रोल नंबर 64, एहसान अंसारी रोल नंबर 71, हैदर अली रोल नंबर 57, अनुप कुमार शर्मा रौल नंबर 313, आनंद कुमार रोल नंबर 314, दिनेश कुमार सिंह रोल नंबर 334, मंगल कुमार रोल नंबर 73, धीरज कुमार गुप्ता रोल नंबर 62, विकास कुमार रोल नंबर 82, विकास कुमार पांडेय रोल नंबर 34 है. सगमा उच्च विद्यालय के रोल कोड 32128 छात्र का नाम कमलेश कुमार रोल नंबर 44, दिलीप कुमार रोल नंबर 45, प्रदीप कुमार रोल नंबर 25, विनीत कुमार रोल नंबर 23, मनोज कुमार रोल नंबर 32, ऋषिकेश कुमार चौबे रोल नंबर 28, सत्यवंत कुमार सिंह रोल नंबर 13, कृष्णा पासवान रोल नंबर 42, विवेक कुमार विश्वकर्मा रोल नंबर 59, दिल कुमार रोल नंबर 145, राकेश कुमार रोल नंबर 147, गोपी कुमार रोल नंबर 149, अवधेश कुमार रोल नंबर 134, सोनू कुमार रोल नंबर 133 का नाम शामिल है.
प्लस टू उवि में इंटर के अर्थशास्त्र विषय के परीक्षा के दौरान जिन छात्रों को निष्कासित किया गया, उसमें जयप्रकाश कुमार रोल नंबर 30221, दिलीप कुमार मेहता रोल नंबर 30231, रुस्तम अंसारी रोल नंबर 30219, नीरज कुमार रवि रोल नंबर 30197, आनंद कुमार रोल नंबर 30220, रवींद्र राम रोल नंबर 30226, अखिलेश कुमार रोल नंबर 30199, मुन्ना कुमार रोल नंबर 30182, संजय कुमार रोल नंबर 30203, सुदीप पासवान रोल नंबर 30195, रामदुलार राम रोल नंबर 30196 तथा शंकर प्रताप देव महाविद्यालय के जितेंद्र कुमार का नाम शामिल है.
नकल करते नौ परीक्षार्थी निष्कासित : भवनाथपुर. इंटर की परीक्षा में सोमवार को दो परीक्षा केंद्रों पर नकल करते नौ परीक्षार्थियों को जैक के प्रेक्षक ने निष्कासित कर दिया़ समाचार के अनुसार इंटर की परीक्षा मे जैक के प्रेक्षक कामेश्वर सिंह व डीपी पाण्डेय ने परीक्षा केंद्र बीएसएम कॉलेज में नकल करते छह परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया. इसमें आर के प्लस टू के दीपनरायण राम( रौल नंबर 320012), चंदन कुमार( 30027) व विमलेश सिंह, अपग्रेडेड उच्च विधालय राजी के परतोष उरांव(30084) ,श्रवण मेहता (30089),आकाश कुमार (30104), प्लस टू उवि परीक्षा परीक्षा केंद्र पर बीएसएम कॉलेज की सारंगा कुमारी (रोल नंबर 30250),पुनीत बैठा (30524),कुंडल कुमार (30076) के नाम शामिल हैं. इस घटना के बाद परक्षार्थियों में हड़कंप देखा गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें