Advertisement
29 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया
रमकंडा : रमकंडा प्रखंड के बीइइओ इशहाक अंसारी ने प्रखंड के 29 विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है़ इनमें नौ सरकारी प्रधानाध्यापक, 20 प्रधान शिक्षा मित्र शामिल हैं. इस संबंध में बीपीओ सुनीता कुजूर ने बताया कि 29 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने निर्देश के बावजूद निर्धारित समय तक 2017-18 का […]
रमकंडा : रमकंडा प्रखंड के बीइइओ इशहाक अंसारी ने प्रखंड के 29 विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है़ इनमें नौ सरकारी प्रधानाध्यापक, 20 प्रधान शिक्षा मित्र शामिल हैं. इस संबंध में बीपीओ सुनीता कुजूर ने बताया कि 29 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने निर्देश के बावजूद निर्धारित समय तक 2017-18 का बजट कार्यालय में जमा नहीं किया गया है़
इसके अलावा अद्यतन शिशु पंजी का प्रतिवेदन भी जमा नहीं किया गया है़ इस वजह से वेतन बंद की गयी है़, जिन प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया है, उनमें उमवि गोबरदाहा के शंकर कोरवा, बैरिया के जसिंतरा डोडराया, बिराजपुर के इंद्रदेव सिंह, दुर्जन के रामाशंकर राम, सिसुआ के चंदन कुमार, रामवि के कृष्णा राम,राप्रावि के गेंडुआ के लालजी राम, होमिया के सामुवेल कुजूर, सुली के सरिता कुमारी शामिल हैं. इसके अलावा प्रधान शिक्षा मित्रों में उमवि नगीतवा के विजय गुप्ता, पथला दामर के अखिलेश सिंह, उप्राव गोरेयाकरम के कर्मिला भेंगरा, नावापरा के छोटू कोरवा, बनखेता के रंजन कुमार रवि, रेणूडीह के लक्ष्मी नारायण प्रसाद, चुड़हारिन टांड़ के प्रमोद पासवान, लेदरी कहुआ के आलोक कुमार, सेवरटांड़ के राकेश कुमार, नव प्रावि बरवा के राजीव रंजन, बघमरी के विजय ठाकुर, हरिजन टोला हरहे के चंद्रकेश्वर यादव, नावाडीह के महेंद्र राम, भैंस मरवा के रामेश्वर सिंह, पीपरा दामर सिसवा के व्यथा सोय मुरम, कुसुम टांड़ की निकुंज केसरी, बखाड़ टोला के जयंत लाल गुप्ता, औरिया झरिया के रंजीत सिंह तथा बैरियादामर के अजीत गुप्ता के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement