Advertisement
दुकानों का किराया बढ़ाने के विरोध में व्यवसायी गोलबंद
व्यवसायी संघ की बैठक कोर्ट जाने की चेतावनी कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित दुकानों का किराया बढ़ाने पर व्यवसायियों में रोष गढ़वा : शहर के मझिआंव रोड स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर के दुकानों का किराया बढ़ाने के विरोध में व्यवसायियों में काफी आक्रोश है़ किराया बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को व्यवसायियों की […]
व्यवसायी संघ की बैठक
कोर्ट जाने की चेतावनी
कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित दुकानों का किराया बढ़ाने पर व्यवसायियों में रोष
गढ़वा : शहर के मझिआंव रोड स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर के दुकानों का किराया बढ़ाने के विरोध में व्यवसायियों में काफी आक्रोश है़ किराया बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को व्यवसायियों की बैठक विश्वनाथ सिंह की अध्यक्षता में बाजार समिति परिसर में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से व्यवसायी संघ का गठन भी किया गया़ इसमें राजेश कुमार गुप्ता उर्फ फंटुश को अध्यक्ष, रवींद्र प्रसाद केसरी व राशीद खान को उपाध्यक्ष, घनश्याम प्रसाद को कोषाध्यक्ष, विश्वनाथ सिंह को संरक्षक, प्रमोद प्रसाद, सुदामा प्रसाद, नीरज कुमार व अब्दुला खान को सलाहार बनाया गया है़
बैठक में व्यवसायियों ने कहा कि वर्तमान में बाजार समिति द्वारा यहां के दुकानों से दो रुपये प्रति स्कवायर फीट किराया लिया जाता था़ लेकिन अचानक दो रुपये बढ़ा कर चार रुपये कर दिया गया़ संरक्षक विश्वनाथ सिंह ने कहा कि 29 अप्रैल 2016 को व्यवसायियों की एक बैठक एसडीओ और सचिव के साथ हुई थी, जिसमें अधिकारियों ने कहा था कि अब सभी जगह किराया बढ़ेगा, तब ही यहां भी किराया बढ़ाया जायेगा़ लेकिन राज्य में कही किराया नहीं बढ़ा, सिर्फ गढ़वा में दोगुना कर दिया गया, जिसका वे सभी पुरजोर विरोध करते है़
उन्होंने कहा कि समिति द्वारा सिर्फ किराया पर ही जोर है, जबकि बाजार समिति परिसर की सड़कें काफी जर्जर है, शौचालय और पानी की व्यवस्था नहीं है़ परिसर में जितने भी गोदाम है, सभी में पानी टपकता है. बरसात में वे गोदामों में सामान नहीं रख पाते, फिर बार-बार किराया बढ़ाने का क्या मतलब है़ उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में इस तरह की 28 बाजारें है और गढ़वा का बाजार डी श्रेणी में आता है तथा रांची का ए श्रेणी में जब रांची का किराया नहीं बढ़ा, तो डी श्रेणी का कैसे बढ़ गया़ व्यवसायियों ने कहा कि इस मामले को लेकर वे सब एसडीओ को आवेदन देने जा रहे हैं अगर मामला नहीं सुलझा, तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे़ इस अवसर पर काफी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement