Advertisement
चालक सहित दो दर्जन घायल
मेराल : गढ़वा-मिर्जापुर मार्ग पर मेराल उवि के पास बुधवार की सुबह गंगा सागर से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही मां वैष्णवी ट्रैवेल्स की बस असंतुलित होकर 10 फीट गड्ढे में गिर गयी़ इसमें करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया़ […]
मेराल : गढ़वा-मिर्जापुर मार्ग पर मेराल उवि के पास बुधवार की सुबह गंगा सागर से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही मां वैष्णवी ट्रैवेल्स की बस असंतुलित होकर 10 फीट गड्ढे में गिर गयी़ इसमें करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया़ सभी खतरे से बाहर बताये जाते हैं . घायलों में सभी आगरा तथा आसपास के रहनेवाले हैं. समाचार के अनुसार आगरा तथा आसपास के लोग बुधवार को गंगा सागर स्नान करके एनएच-75 मार्ग होकर लौट रहे थे़ बस में चालक के अतिरिक्त 57 यात्री सवार थे़ सुबह होने के कारण अधिकांश यात्री सो रहे थे़
मेराल के पास से गुजरने के दौरान एक ट्रक के अचानक सामने आ जाने से बस खड़ी एक बोलेरो में धक्का मारते हुए गड्ढे में गिर गयी़ इसमें दर्जनों यात्रियों के चेहरे एवं हाथ में चोट आयी है.
घायलों को किसी तरह बस के आगे का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया़ बस के चालक छोटू कुमार को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया़ सभी को दूसरे बस से इलाज के लिये अस्पताल तक लाया गया़ इस बीच ट्रक वहां से फरार हो गया़ इलाज के बाद चालक की हालत बेहतर बतायी गयी़ सभी यात्रियों का इलाज डॉ दीपक सिन्हा द्वारा किया गया़
वाराणसी जा रहे थे
गाड़ी मालिक राधेश्याम ने बताया कि गंगा सागर से मकर संक्रांति के मौके पर स्नान करने के बाद पूर्व बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिये उनकी बस वाराणसी जा रही थी़
दुर्घटना में घायलों के नाम
छोटू कुमार 27 वर्ष पिता राहुल प्रकाश फरीदाबाद, भगवती देवी 50 वर्ष पति बीरबल दीवाकर आगरा, मीना देवी 52 वर्ष पति रामा दीक्षित फतेहपुर सिकरी, मौजी राम 73 वर्ष पति मदरिया राम आगरा, सुमित्रा देवी 60 वर्ष पति रामु दीवाकर आगरा, मुन्नी देवी 55 वर्ष पति प्रीतम सिंह आगरा, राधेश्याम कटारा 55 वर्ष पिता शिवचरण कटरा भरतपुर सिकरी, जयश्री दीक्षित 55 वर्ष पिता ओमप्रकाश दीक्षित फतेहपुर सिकरी, शांति देवी पति अंत: सिंह भरतपुर सिकरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement