Advertisement
ग्रामीणों ने कंबल के अभाव में मरने की बात से किया इनकार
पलामू आयुक्त ने की ठंड से मरी समदईया कुंवर के मामले की जांच गढ़वा : अनुमंडल परिसर में कथित रूप से ठंड से हुई एक वृद्धा की मौत के मामले की जांच करने बुधवार को पलामू आयुक्त राजीव अरुण एक्का गढ़वा पहुंचे़ उन्होंने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में मृत वृद्धा समदेईया देवी की मौत […]
पलामू आयुक्त ने की ठंड से मरी समदईया कुंवर के मामले की जांच
गढ़वा : अनुमंडल परिसर में कथित रूप से ठंड से हुई एक वृद्धा की मौत के मामले की जांच करने बुधवार को पलामू आयुक्त राजीव अरुण एक्का गढ़वा पहुंचे़ उन्होंने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में मृत वृद्धा समदेईया देवी की मौत से संबंधित मामले की जांच से संबंधित जानकारी ली़
उन्होंने समदेईया के घर मेराल प्रखंड के संग्रहे जाकर ग्रामीणों से बात की तथा घर का अवलोकन कर स्थिति जानी़ इस दौरान घर के अंदर एक कंबल पाये गये़ साथ ही 50 किलो चावल भी रखे हुआ था. जांच में यह भी पाया गया कि दो कंबल दाह संस्कार के दौरान घाट पर फेंक दिये गये.
ग्रामीणों ने आयुक्त को बताया कि समदेईया ने दिसंबर में जविप्र की दुकान से राशन का उठाव किया था़
साथ ही जनवरी माह में ही उसे वृद्धावस्था पेंशन की राशि मिली थी़ आयुक्त ने पाया कि समदेईया का घर पक्का का है तथा छत सीमेंट की सीटा का है़ समदेईया के पुत्र एवं उसके अन्य रिश्तेदारों ने इस बात से इनकार किया कि उसकी मौत कंबल नहीं मिलने की वजह से ठंड लगने से हुई. ग्रामीणों ने बताया कि समदेईया कुवंर काफी सालों से भीझाटन करती थी़, जबकि उनका बेटा दूसरे राज्यों में काम करता है़ संग्रहे गांव में घर का अवलोकन करने के पश्चात आयुक्त ने गढ़वा अनुमंडल कार्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया़
उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया.
ग्रामीणों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों ने बताया कि वह कंबल लेने के लिए नहीं आयी थी, बल्कि भीझाटन करने के लिए वह कई सालों से न्यायालय परिसर, अनुमंडल परिसर, समाहरणालय सहित अन्य स्थानों पर घूमा करती थी़ कर्मियों ने बताया कि मृतिका ने उल्टी करने के बाद अपराह्न करीब दो बजे दम तोड़ा था़ जांच से संबंधित सवाल पूछे जाने पर आयुक्त श्रीएक्का ने बताया कि वे सरकार के निर्देश पर यहां मामले की सत्यता जानने आये हुए है़ं वे अपना जांच प्रतिवेदन सरकार को सौंप देंगे़ उन्होंने इसके ज्यादा कुछ भी बताने से इनकार किया है़
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद, रंका एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी, गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी वीरेंद्र किंडो, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement