Advertisement
दुर्घटनाओं में छह घायल, दो गंभीर
भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये हैं. इनमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा रेफर कर दिया गया है़ पहली दुर्घटना भवनाथपुर-नगरउंटारी मार्ग पर स्थित छमईलवा के पास हुई है़ जहां भवनाथपुर […]
भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये हैं. इनमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा रेफर कर दिया गया है़ पहली दुर्घटना भवनाथपुर-नगरउंटारी मार्ग पर स्थित छमईलवा के पास हुई है़ जहां भवनाथपुर से नगरउंटारी जा रही टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें पांच लोग घायल हो गये़ घायलों में पाचाडुमर गांव निवासी अक्षय लाल उरांव की गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया गया़
अन्य घायलों में नगरउंटारी के कोईनीडीह निवासी मोबिना बीबी, उसका पांच साल का पुत्र सैयद अंसारी, बेलपहाड़ी निवासी हजीरा बीबी एवं जयकांत पाल के नाम शामिल हैं. इन सभी का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है़ घायलों ने बताया कि टेंपो चालक काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था़ इसके कारण छमईलवा के पास अनियंत्रित होकर वह पलट गया. इधर एक दूसरी घटना में अरसली निवासी अनिल प्रजापति मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गये हैं. अनिल मोटरसाइकिल पर दो अन्य लोगों के साथ टाउनशिप एसबीआइ बैंक जा रहा था़ इसी दौरान अचानक अगला ब्रेक मारने के बाद मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अनिल को गंभीर स्थिति में गढ़वा रेफर किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement