13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्दी-जल्दी उग हो सूरज देव, भइले…

गढ़वा : लोक आस्था का महान पर्व छठ जिले के सभी क्षेत्रों में सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया़ जिले के सोन, कोयल, दानरो, पंडा, कनहर, तहले, बांकी सहित सभी छोटी-बड़ी नदी व तालाबों के तट पर छठव्रतियों ने सामूहिक रूप से रविवार की रात भगवान भास्कर की […]

गढ़वा : लोक आस्था का महान पर्व छठ जिले के सभी क्षेत्रों में सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया़ जिले के सोन, कोयल, दानरो, पंडा, कनहर, तहले, बांकी सहित सभी छोटी-बड़ी नदी व तालाबों के तट पर छठव्रतियों ने सामूहिक रूप से रविवार की रात भगवान भास्कर की उपासना की व सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया़ सभी छठ घाटों पर रातभर जल्दी-जल्दी उग हो सूरज देव…, कांच ही बांस के बंगहिया, बंगही लचकत जाय… जैसे छठ के मधुर गीत गूंज रहे थे़
जिले के नगरउंटारी सूर्य मंदिर, सतबहिनी झरना तीर्थ सूर्य मंदिर, केतार के सूर्यनारायण मंदिर आदि छठ घाटों पर झारखंड के पड़ोसी राज्यों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ करने के लिए आये हुए थे़ छठ पर्व पर स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं ने हर जगह व्रतियों के लिए छठ घाट की साफ-सफाई, रोशनी आदि की समुचित व्यवस्था की गयी थी़ कई जगह व्रतियों के लिए नि:शुल्क फलाहार भी बांटे जा रहे थे़ व्रतियों के व्यवस्था में स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन का भी पूरा सहयोग था़ सभी छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात थे़
जिला मुख्यालय गढ़वा में दानरो नदी का छठ घाट आकर्षण का केंद्र बना हुआ था़ यहां स्टूडेंट्स क्लब, फ्रेंड्स क्लब, जागृति क्लब टंडवा, यूनिवर्सल क्लब, टी ग्रुप, नवप्रभात क्लब, छठ सेवा समिति, जयदेवी संघ टंडवा, पुलिस लाइन के पास स्टूडेंट क्लब एवं पुलिस परिवार, कल्याणपुर छठ सेवा समिति ने व्रतियों के लिए सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराया था़ इसमें जिला प्रशासन की ओर से भी पूरा सहयोग किया गया था़
नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई करने के अलावा प्रशासन ने सभी छठ घाटों के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर रखी थी, जिसके नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस जवान तैनात किये गये थे़ इसी तरह सरस्वतिया नदी तट पर भी सूर्या क्लब सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने व्रतियों के लिये सुविधा उपलब्ध करायी थी़ दानरो नदी छठ घाट पर 10 हजार से ऊपर श्रद्धालुओं ने एक साथ छठ व्रत किया़ इस दौरान छठ घाट पर मेला जैसा दृश्य बना हुआ था़ उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, एसडीओ राकेश कुमार आदि ने छठ घाट का निरीक्षण किया़ विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी छठ घाट पर घूमकर लोगों को छठ की बधाई दी एवं व्यवस्था की जानकारी ली़ पूरे जिले में छठ पूजा शांतिपूर्ण एवं भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें