Advertisement
पांच बार चक्कर लगाने के बाद भी नहीं मिलता राशन
जरही के जविप्र दुकानदार के समय पर राशन व केरोसिन नहीं देने का लोगों ने किया विरोध डंडई : डंडई प्रखंड स्थित जरही गांव के जविप्र दुकानदार रामचंद्र राम द्वारा समय पर खाद्यान्न व केरोसिन का वितरण नहीं करने व कटौती करने के विरोध में लाभुकों ने हंगामा किया. हंगामा करनेवाले ग्रामीणों का कहना था […]
जरही के जविप्र दुकानदार के समय पर राशन व केरोसिन नहीं देने का लोगों ने किया विरोध
डंडई : डंडई प्रखंड स्थित जरही गांव के जविप्र दुकानदार रामचंद्र राम द्वारा समय पर खाद्यान्न व केरोसिन का वितरण नहीं करने व कटौती करने के विरोध में लाभुकों ने हंगामा किया. हंगामा करनेवाले ग्रामीणों का कहना था कि डीलर मनमाने तरीके से राशन का वितरण करते हैं. विरोध करने पर उनकी बात नहीं सुनी जाती है़ ग्रामीणों ने हंगामा करने के पश्चात इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी़ पंचायत प्रतिनिधियों ने इस समस्या को लेकर अकड़ी टोला में ग्रामीणों व डीलरों की बैठक बुलायी़ बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार चौधरी ने की़ बैठक में लाभुक ग्रामीणों ने डीलर पर आरोप लगाया कि उन्हें एक रुपये के बजाय 1.5 रुपये प्रति किलो अनाज दिया जा रहा है़
साथ ही प्रति किलो 50 से 100 ग्राम तक अनाज कम रहता है़ साथ ही प्रतिदिन दुकान नहीं खोली जाती है़ चार से पांच बार दुकान का चक्कर लगाने के बाद उन्हें राशन मिल पाता है़ केरोसिन भी 17 रुपये के स्थान पर 20 रुपये प्रति लीटर दिया जा रहा है़ बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने डीलर को फटकार लगाते हुए इसमें सुधार लाने की चेतावनी दी़ प्रतिनिधियों ने कहा कि ग्रामीण जा चुके हैं.
यदि सुधार नहीं हुआ, तो वरीय पदाधिकारियों से मिल कर कार्रवाई की जायेगी. करायी जायेगी़ बैठक में उपस्थित डीलर रामचंद्र राम ने कहा कि वे जिस दर से अभी वितरण कर रहे हैं, उसी दर से वितरण करेंगे. ऊपर से ही उन्हें इसी दर पर बेचने का आदेश मिला है़ अनियमित दुकान खोले जाने की बात पर उन्होंने कहा कि उनके घर में अभी गमी चल रहा है़
इसलिय समय से दुकान नहीं खोल पा रहे हैं. बैठक में बीडीसी संदीप कुमार, महेंद्र चौधरी, मुखिया पति संतोष गुप्ता,बिंदु यादव, अयोध्या राम, अंबिका चौधरी, उप मुखिया पति मुर्शीद अंसारी, सुरेंद्र चौधरी, रामजी भुइयां, बदरूद्दीन मियां सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement