Advertisement
काफी अदभुद है घीवा नदी का स्थल : विद्या भास्कर
घीवा नदी में निकली शिव की आकृति का दर्शन किया विद्याभास्कर स्वामी ने गढ़वा : शहर के निकट करमडीह गांव स्थित घीवा नदी में चट्टानों पर शिव की आकृति त्रिनेत्र पंचमुखी रुद्र हैं. साथ में नंदी महाराज भी हैं. यह जगह काफी विख्यात होगा़ यहां संतानहीन लोग पुत्र की मन्नत मांगने आयेंगे़ उक्त बातें अयोध्या […]
घीवा नदी में निकली शिव की आकृति का दर्शन किया विद्याभास्कर स्वामी ने
गढ़वा : शहर के निकट करमडीह गांव स्थित घीवा नदी में चट्टानों पर शिव की आकृति त्रिनेत्र पंचमुखी रुद्र हैं. साथ में नंदी महाराज भी हैं. यह जगह काफी विख्यात होगा़ यहां संतानहीन लोग पुत्र की मन्नत मांगने आयेंगे़ उक्त बातें अयोध्या से पधारे कौशलेश पीठाधीश्वर जगत गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर ने उक्त स्थल पर पहुंचने के बाद कही़ उन्होंने उक्त स्थल पर पहुंच कर कहा कि यहां उन्हें विलक्षण अनुभूति हुई. इससे पूर्व उन्होंने यहां का अक्षांश व देशांतर भी देखा़
उन्होंने इस स्थल की साफ-सफाई के साथ उसकी पवित्रता कायम रख नियमित रूप से पूजा पाठ किये जाने की जरूरत बतायी़ उन्होंने भक्तों द्वारा उन्हें दी गयी चढ़ावा के साथ-साथ अपनी ओर से मंदिर निर्माण करने के लिए राशि प्रदान की़ विदित हो कि घीवा नदी में लोगों द्वारा पत्थर में उकेरी शिव की आकृति देखने के बाद यहां पूजा-अर्चना की जा रही है़
इस मौके पर प्रो उमेश सहाय, अजय कांत पाठक, जितेंद्र सिन्हा, सत्यनारायण सिन्हा, विजय मेहता, रामजबित महतो, रामस्नेही मेहता, सुदर्शन मेहता, मोती मेहता आदि लोग उपस्थित थे़ इस मौके पर स्वामीजी ने सहिजना दुर्गा मंदिर व शिव मंदिर भी पहुंच कर दर्शन किये तथा मंदिर के पुजारी को अपनी ओर से मां दुर्गा व श्रीराम दरबार की प्रतिमा भेंट की़
तत्पश्चात गढ़देवी मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की़ विद्याभास्कर स्वामी गढ़वा प्रखंड के हूर गांव पहुंचे, जहां लागों ने उनसे प्रवचन कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया, तब उन्होंने 13 मार्च 2017 के बाद तिथि निर्धारित करने की बात कही़ उन्होंने इस क्षेत्र में संस्कृत विद्यालय की स्थापना का प्रयास किये जाने का भी निर्देश दिया़ तत्पश्चात लगमा खजुरी स्थित ब्रह्मबाबा स्थल पर माथा टेकने के बाद वे अयोध्या के लिए प्रस्थान किये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement