Advertisement
13.50 करोड़ की खरीद-बिक्री का अनुमान
गढ़वा जिले में धनतेरस को लेकर व्यापारी उत्साहित सज गये हैं धनतेरस के बाजार कई सामान की हो चुकी है बुकिंग गढ़वा : लगभग आठ साल के अकाल व सूखाड़ से इस बार गढ़वावासियों को निजात मिला है. इसका असर इस साल के त्योहारों पर देखने को मिल रहा है़ त्योहारों को लेकर बाजार में […]
गढ़वा जिले में धनतेरस को लेकर व्यापारी उत्साहित
सज गये हैं धनतेरस के बाजार
कई सामान की हो चुकी है बुकिंग
गढ़वा : लगभग आठ साल के अकाल व सूखाड़ से इस बार गढ़वावासियों को निजात मिला है. इसका असर इस साल के त्योहारों पर देखने को मिल रहा है़ त्योहारों को लेकर बाजार में गहमा-गहमी है़
शुक्रवार को धनतेरस को लेकर व्यापारी उत्साहित दिख रहे है़ं शहर से लेकर गांव तक दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजार सज गये है. इस बार धनतेरस पर गढ़वा जिले में 13.50 करोड़ रुपये के व्यवसाय की उम्मीद जिले के व्यापारियों को है़
10 करोड़ के आभूषण के कारोबार की उम्मीद : राकेश बाबू : शहर के पुरानी बाजार के आभूषण व्यवसायी सह सर्राफा स्वर्णकार संघ के संरक्षक राकेश बाबू सर्राफ कहते हैं कि इस बार पूरे गढ़वा जिले में धनतेरस व दीपावली पर दस करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है़
इस जिले में एक हजार से अधिक अाभूषण की दुकानें हैं. आभूषण के भाव भी इस बार पिछले वर्ष की तुलना में कम है़ उन्होंने कहा किपिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर व्यवसाय की उम्मीद है़ इस बार कई वर्षों के बाद जिले में अच्छी बारिश हुई है.
सुखाड़ से बहुत दिनों के बाद जिलावासियों को राहत मिली है. गाैरतलब हो कि गढ़वा पूरे पलामू प्रमंडल में सबसे बड़ा आभूषण का बाजार है़ यह जिला तीन प्रदेश उत्तरप्रदेश, बिहार एवं छत्तीसगढ़ से लगा हुआ है़ इसका लाभ भी यहां के व्यापारियों को मिलता है़
1.50 करोड़ के बाइक व्यवसाय की उम्मीद : शौकत खान : जिला में दोपहिया वाहनों के कारोबार में भी इस बार वृद्धि की उम्मीद है़ जिला मुख्यालय स्थित अलका बजाज के प्रोपराइटर शौकत खान कहते हैं कि इस त्योहार को उन्हें काफी बेसब्री से इंतजार रहता है़ बाइक के ग्राहकों में भी इस बार वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा कि धनतेरस के लिए पहले ही उनकी दुकान में दो दर्जन से अधिक महंगी बाइकों को ग्राहकों द्वारा बुक कराया जा चुका है. होंडा बाइक के प्रोपराइटर जयंत लाल गुप्ता उफ बबलू गुप्ता कहते हैं कि उनके शोरूम से अब तक 40 बाइक ग्राहकों द्वारा बुक कराया जा चुका है़ इस बार 100 बाइक के बिक्री की उम्मीद है. हीरो होंडा शोरूम के लडन खान का कहना है कि इस बार बाइक की बिक्री में तेजी है. शहर में टीवीएस और यामहा का भी शोरूम है. अच्छी बिक्री की उम्मीद जतायी जा रही है़
80 लाख के बर्तन के बिक्री की उम्मीद : ओमप्रकाश कांस्यकार: शहर के पुराने बर्तन व्यवसायी ओमप्रकाश कांस्यकार भी धनतेरस को लेकर उत्सहित हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल धनतेरस पर अच्छे करोबार की उम्मीद है़ उन्होंने बताया कि इस बार जिला मुख्यालय में 50 लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 30 लाख बर्तन के व्यवसाय की उम्मीद है़
ओमप्रकाश कांस्यकार कहते हैं कि धनतेरस पर बर्तन की खरीद का पुराना रिवाज है. इसे शुभ भी माना जाता है़ उन्होंने कहा कि अब छोटे गांव व कस्बों में भी ऐसी कई दुकानें खुल जाने से ग्राहकों को लाभ मिल रहा है़
50 लाख के इलेक्ट्रॉनिक्स करोबार की उम्मीद: अरुण पटवा: शहर के मेनरोड में गढ़देवी मोड़ के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक प्लाजा के प्रोपराइटर अरुण पटवा धनतेरस को लेकर काफी आशावान दिख रहे है़
उन्होंने कहा कि धनतेरस के पूर्व बाजार में रौनक तो है, लेकिन ग्राहकों की भीड़ आशा के अनुरूप नहीं है़ बावजूद उन्हें उम्मीद है कि इस बार जिले में 50 लाख से अधिक की खरीदारी ग्राहकों द्वारा धनतेरस पर की जायेगी़ इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स के कई नये आकर्षक व किफायती उत्पाद ग्राहों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है़ं मोबाइल के कारोबार में भी इस बार वृद्धि होने की उम्मीद है़ अरुण पटवा ने कहा कि अधिकतर ग्राहक धनतेरस को ही नये सामान खरीदना चाहते हैं. गुरुवार को उनके लिए खास होगा़
70 लाख की कार, टेंपो एवं ट्रेक्टर के बिकने की उम्मीद : गढ़वा जिले में इस बार धनतेस पर 70 लाख रुपये की कार, टेंपो एवं ट्रेक्टर की बिक्री का अंदेशा भी लगाया जा रहा है़ उपरोक्त वाहनों का शोरूम भी गढ़वा में है़ कुछ ग्राहक बड़े शहरों से भी उपरोक्त वाहनों का खरीद करेंगे, जिनका शोरूम गढ़वा में नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement