Advertisement
एक हजार मिट्टी के दीये बांटे
गढ़वा : जायंट्स क्लब ऑफ गढ़वा द्वारा दीपावली को लेकर बुधवार को शहर के मझिआंव मोड़ पर 50 गरीबों के बीच एक हजार मिट्टी के दीये का वितरण किया़ सभी को दीया के साथ बत्ती और तेल भी दिये गये़ इस मौके पर जायंट्स के लोगों ने बताया किवैसे गरीब लोग जो दीपों के इस […]
गढ़वा : जायंट्स क्लब ऑफ गढ़वा द्वारा दीपावली को लेकर बुधवार को शहर के मझिआंव मोड़ पर 50 गरीबों के बीच एक हजार मिट्टी के दीये का वितरण किया़ सभी को दीया के साथ बत्ती और तेल भी दिये गये़ इस मौके पर जायंट्स के लोगों ने बताया किवैसे गरीब लोग जो दीपों के इस तयोहार में अपने घरों को रोशन नहीं कर पाते उन्हें दीया, तेल और बाती दिया गया. ताकि वे दीपावली के अवसर पर अपने घरों को रोशन कर इस त्योहार का हिस्सा बने़
इसके अलावा मिट्टी के दीये से प्रदूषण नहीं फैलेगा जिससे लोगों को परेशानी नहीं होगी़ उक्त लोगों ने जिलावासियों से अपील की है कि प्रकाश पर्व पर समाज को प्रदूषण से मुक्त रखें इससे खुशियां और दोगुनी हो जायेगी़ साथ ही मिट्टी के दीये जलायें और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें और इसके लिये अपने आसपास के लोगों को प्रेरित करे़
इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद गुप्ता, फेडरेशन अध्यक्ष विनोद कमलापुरी, प्रशासनिक निदेशक मनोज केसरी, नंद कुमार गुप्ता, नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज केसरी, चंद्रभूषण सिन्हा, अशोक विश्वकर्मा,चंदन चंद्रवंशी, ध्रुव प्रसाद केसरी, मो शमीम अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement