Advertisement
महिला वार्ड सदस्य ने पंस को चप्पल से पीटा
पंचायत सेवक पर छेड़खानी का लगाया आरोप आम सभा के दौरान घटी घटना भवनाथपुर : भवनाथपुर अरसली दक्षिणी पंचायत में आम सभा के दौरान वार्ड सदस्य उर्मिला देवी नामक महिला ने पंचायत सेवक राकेश कुमार की चप्पल से पिटाई कर दी. बुधवार को आमसभा पंचायत सचिवालय में चल रही थी, इसी दौरान वार्ड तीन की […]
पंचायत सेवक पर छेड़खानी का लगाया आरोप
आम सभा के दौरान घटी घटना
भवनाथपुर : भवनाथपुर अरसली दक्षिणी पंचायत में आम सभा के दौरान वार्ड सदस्य उर्मिला देवी नामक महिला ने पंचायत सेवक राकेश कुमार की चप्पल से पिटाई कर दी. बुधवार को आमसभा पंचायत सचिवालय में चल रही थी, इसी दौरान वार्ड तीन की वार्ड सदस्य उर्मिला देवी की पंचायत सेवक के साथ चापाकल को लेकर नोंकझोंक हो गयी. इसी बीच उर्मिला ने चप्पल निकाल कर पंचायत सेवक को लगातार पीटना शुरू कर दी. इस घटना के बाद दोनों थाना में पहुंचे. उर्मिला देवी ने पंचायत सेवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है.
पंचायत सेवक ने भी उर्मिला के खिलाफ आवेदन दिया है. आवेदन में वार्ड सदस्य उर्मिला देवी ने आरोप लगाया है कि पंचायत सेवक से उसने कई बार गुहार लगायी थी. वह हमेशा अपने आवास में अथवा सचिवालय में अकेले बुलाते थे. एक बार उन्होंने जब अपने पति को पंचायत सचिवालय भेजा, तो उन्होंने उन्हें डांट कर भगा दिया. महिला का आरोप है कि पंचायत सचिव चापाकल के बदले उसके साथ गलत संबंध बनाना चाहते थे.
मामला गंभीर है : मुखिया
अरसली दक्षिणी के मुखिया गोपाल यादव ने कहा कि मामला गंभीर है. पंचायत सचिव पर कार्रवाई के लिये अधिकारियों को लिखा जायेगा़
जांचोपरांत कार्रवाई होगी : बीडीओ
बीडीओ विशाल कुमार ने कहा कि वे इस मामले की जांच करेंगे़ जांच के बाद ही कार्रवाई हो सकेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement