33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी

एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर1जीडब्ल्यूपीएच 13-शिविर में उपस्थित प्राधिकार के सचिव, अधिवक्ता व अन्य गढ़वा. विश्व एड्स दिवस पर स्थानीय सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव के के […]

एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर1जीडब्ल्यूपीएच 13-शिविर में उपस्थित प्राधिकार के सचिव, अधिवक्ता व अन्य गढ़वा. विश्व एड्स दिवस पर स्थानीय सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव के के शुक्ला ने की. इस मौके पर विचार व्यक्त करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि आज के दिन लोगों को एड्स की रोकथाम के लिए जागरूक करने का है. एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी है. इसमें सभी के सहयोग की जरूरत है. शिविर में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने कहा कि एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. इसके माध्यम से लोगों को एड्स के लक्षण, फैलने का कारण तथा इससे बचाव से उपाय के विषय में जानकारी देना होगा. उन्होंने नुक्कड़ सभा प्रचार के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने की बात कही. इस मौके पर अधिवक्ता आरके शुक्ला, तृप्ति कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर न्यायलकर्मी अवनीश भारद्वाज, कमलेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. रैली निकाली गयी इधर एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने एक जागरूकता रैली निकाली. यह रैली मझिआंव मोड़ से निकलकर सदर अस्पताल परिसर तक पहुंची. रैली में शामिल लोग हाथ में तख्तियां लिए हुए थे. इसमें एड्स जागरूकता के संबंध में नारे लिखे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें