केतार. केतार थाना क्षेत्र के पालनगर, परसोडीह व ताली गांव में अवैध देसी महुआ शराब के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान विभिन्न स्थलों से करीब 500 किलो जावा महुआ बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया. बताया गया कि इन इलाकों में अवैध शराब निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अब किसी भी बाल में महुआ शराब बनाने या बेचते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यदि कोई व्यक्ति अवैध गतिविधि में पकड़ा जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

