33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम विस्फोट मामले में रंका पहुंची बंगाल पुलिस

रंका(गढ़वा) : कोलकाता के हुगली में हुए बम विस्फोट कांड के विषय में जानकारी लेने बंगाल पुलिस शुक्रवार को रंका पहुंची. एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चार पुलिस कर्मियों ने रंका के चौधरी मुहल्ला निवासी विनोद चौधरी के घर पहुंच कर पूछताछ की. विदित हो कि विनोद चौधरी इस मामले में बंगाल जेल में […]

रंका(गढ़वा) : कोलकाता के हुगली में हुए बम विस्फोट कांड के विषय में जानकारी लेने बंगाल पुलिस शुक्रवार को रंका पहुंची. एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चार पुलिस कर्मियों ने रंका के चौधरी मुहल्ला निवासी विनोद चौधरी के घर पहुंच कर पूछताछ की. विदित हो कि विनोद चौधरी इस मामले में बंगाल जेल में बंद है.

समाचार के अनुसार पिछले सप्ताह उस समय हुगली में एक घर में बम विस्फोट हुआ था. जब विनोद वहां ससुराल में मौजूद था. बताया गया कि विनोद का ससुराल बिहार के देव में है. विनोद के ससुराल के लोग हुगली में डेरा लेकर कारोबार करते हैं. विनोद अपने बड़े साले पप्पू चौधरी की गया स्थित विष्णु मंदिर में हो रही शादी में शामिल होने गया हुआ था. वहां से वह हुगली के लिए ससुरालवालों के साथ लौट रहा था.

बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी तरह विनोद का बैग बदला गया. विनोद ने जिस बैग को लेकर ससुराल गया, उसमें बम था. उसने डेरा पहुंचने के बाद जैसे बैग खोला, वह विस्फोट कर गया. इस घटना में विनोद के एक साला भोला चौधरी की मौत हो गयी तथा ससुराल के चार अन्य लोग घायल हो गये.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बंगाल पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को वह उसके संबंध में जानकारी लेने के लिए रंका स्थित उसके घर पहुंची. उसके बाद पुलिस बंगाल के लिए वापस लौट गयी.

* रंका के चौधरी मुहल्ला निवासी विनोद चौधरी के बैग से हुआ था बम विस्फोट
* विस्फोट में एक की मौत व चार घायल हुए थे
* पुलिस ने विनोद चौधरी के विषय में जानकारी ली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें