30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च पदों पर आसीन युवाओं को परिवार से जुड़ने की जरूरत

गढ़वा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का महाविद्यालीय विद्यार्थी प्राथमिक शिक्षा वर्ग सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बंशीधर नगर में किया जा रहा है़ इसका समापन सोमवार की सुबह में किया जायेगा़ रविवार को शिक्षा वर्ग के तहत नागरिक भोज का आयोजन किया गया़ इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रांत संघ चालक सच्चिदानंद अग्रवाल […]

गढ़वा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का महाविद्यालीय विद्यार्थी प्राथमिक शिक्षा वर्ग सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बंशीधर नगर में किया जा रहा है़ इसका समापन सोमवार की सुबह में किया जायेगा़ रविवार को शिक्षा वर्ग के तहत नागरिक भोज का आयोजन किया गया़ इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रांत संघ चालक सच्चिदानंद अग्रवाल ने कहा कि आज का युवा वर्ग शिक्षा पाकर उच्च पदों पर आसीन हो रहे है़ं लेकिन वे अपने परिवार से कट रहे है़ं
इससे वे मानसिक तनाव के शिकार होकर आत्महत्याएं भी कर रहे है़ं उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देने के साथ-साथ परिवार के साथ जुड़े रहने की आवश्यकता है़ उन्होंने कहा कि इसको लेकर आरएसएस आज युवाओं के बीच लगातार कार्य कर रहा है़ महाविद्यालय के विद्यार्थियों का यह प्रशिक्षण वर्ग इसी दिशा में किया जा रहा प्रयास है़ उन्होंने कहा कि देश को परमवैभव तक ले जाने के लिए हमें अपने कुटुंब व्यवस्था को सुदृढ करना होगा़ परिवार के सभी सदस्य साथ रहें एवं खुले मन से आपस में बात करे़ं
हमारे समाज में बहुत से देश तोड़नेवाले कार्य हो रहे है़ं बहु-बेटियों को लव जेहाद का शिकार बनाया जा रहा है़ इस पर नियंत्रण के लिए केवल अपने कार्य को महत्व न देते हुए परिवार के साथ समय बिताना आवश्यक है़ इसके पूर्व महाविद्यालयी विद्यार्थी प्राथमिक वर्ग के कार्यवाह एवं गढ़वा जिला कार्यवाह नितेशजी ने वर्ग का वृत्त रखा़ उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर से पलामू प्रमंडल के विभिन्न स्थानों से आये कॉलेज के विद्यार्थियों को स्वयंसेवक संघ की रीति नीति, योग आसान, नियुद्ध, दंड घोष के साथ बौद्धिक का प्रशिक्षण दिया गया है़
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्ति के पश्चात स्वयंसेवक अपने क्षेत्र में जा कर संघ कार्य को गति देंगे़ इस अवसर पर विभाग कार्यवाह राजीव कुमार सिंह, प्रान्त शारीरिक शिक्षण प्रमुख कुणालजी, जिला प्रचारक सत्यप्रकाश, विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख महेश प्रसाद, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम, भाजपा नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, शारदा महेश प्रताप देव, अलखनाथ पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी, चन्दन जायसवाल, विहिप के बृज बिहारीजी के साथ विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य कृष्णा कान्तजी, नीरज श्रीधर, अनिल पांडेय, स्कंद ,दीपक, देवेंद्र, ददन, मुन्ना चौबे, पिंटूजी आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें