10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की बाइक व हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के गेरूआसोती गांव के पास अपराधिक घटनाओं की नियत से खड़े एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है़ जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा़ गिरफ्तार अपराधी का नाम सद्दाम अंसारी है़ वजह चिनिया निवासी फूलमोहम्मद अंसारी का पुत्र है़ उसके पास से रंका में लूटी गयी एक मोटसाइकिल, […]

गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के गेरूआसोती गांव के पास अपराधिक घटनाओं की नियत से खड़े एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है़ जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा़ गिरफ्तार अपराधी का नाम सद्दाम अंसारी है़ वजह चिनिया निवासी फूलमोहम्मद अंसारी का पुत्र है़ उसके पास से रंका में लूटी गयी एक मोटसाइकिल, एक देसी पिस्तौल, 315 बोर का दो जिंदा गोली, एक खोखा तथा चैनपुर थाना क्षेत्र में लूटी गयी दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी है़

जबकि फरार युवक की पहचान चिनिया निवासी नूर आलम के रूप में की गयी है़

इन दोनों अपराधियों पर रंका, रमकंडा, भंडरिया, चैनपुर, चिनियां आदि थाना क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं से जुड़ी करीब 10 मामले दर्ज है़ इसकी जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संदीप गुप्ता ने बताया कि रंमकंडा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक एवं सअनि उदय यादव मेराल के पेशका गांव में रमकंडा थाना कांड संख्या 13 /2018 के संधारण के लिए छापेमारी एवं अन्य आवश्यक कारवाई के लिए गये हुए थे़ वहां से शाम को लौटते समय उन्होंने पाया कि गढ़वा-चिनिया मार्ग स्थित गेरूआसोती गांव के पास अपराधी नूर आलम व सद्दाम अंसारी मोटरसाइकिल खड़ा कर आते-जाते वाहनों को रोकने का प्रयास कर रहे है़ं
पुलिस को देखते ही दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे़ इस दौरान पुलिस को लक्ष्य कर उन्होंने दो गोली भी चलायी़ लेकिन आगे जाकर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर पड़ी़ मोटरसाइकिल से गिरने के बाद नूर आलम उठकर जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुआ़
लेकिन घायल सद्दाम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ पूछताछ के क्रम में सद्दाम अंसारी ने पुलिस को वे दोनों मिलकर काफी दिनों से लूटपाट का धंधा कर रहे है़ं फरार नूर आलम के पास लूट की कई मोटरसाइकिलें छिपाकर रखी हुई है़ं इन अपराधियों पर चिनिया कांड संख्या 13/2014, 14/2014, 15/2014,रमकंडा थाना कांड संख्या- 13/2018, रंका थाना कांड संख्या- 76/2017, 08/2018, 12/2018,16/2018, चैनपुर थाना कांड संख्या 30/2018 तथा 33/2018 दर्ज है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें