30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब बेचनेवालों के घर छापा, एक गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने सोनपुरवा व नगवां मुहल्ले में की छापामारी 80 लीटर विदेशी व 35 लीटर देशी शराब बरामद गढ़वा : उत्पाद विभाग ने गढ़वा शहर में अवैध शराब बेचनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई की है़ उत्पाद अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शहर के नगवां मुहल्ला निवासी संजय पटवा के घर पर छापामारी […]

उत्पाद विभाग ने सोनपुरवा व नगवां मुहल्ले में की छापामारी
80 लीटर विदेशी व 35 लीटर देशी शराब बरामद
गढ़वा : उत्पाद विभाग ने गढ़वा शहर में अवैध शराब बेचनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई की है़ उत्पाद अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शहर के नगवां मुहल्ला निवासी संजय पटवा के घर पर छापामारी की गयी़ वहां से 35 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया है़
साथ ही विक्रेता संजय पटवा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है़ इसी तरह सोनपुरवा मुहल्ला निवासी प्रिंस पटवा व नीरा कुमारी के घर हुई छापामारी में 80 लीटर विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गयी है़ इसमें इंपिरियल ब्लू, रॉयल स्टैग, ब्लेंडर स्टैग की बोतलें शामिल है़ इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद सब इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में यह छापामारी की गयी है़ सोनपुरवा निवासी प्रिंस पटवा व बजरंगी लाल पटवा की पुत्री नीरा कुमारी बस स्टैंड में झोपड़ीनुमा खाने-पीने का होटल चलाती है़
वहीं पर शराब भी बेची जाती थी़ इसकी गुप्ता सूचना मिलने के बाद दुकान में भी छापामारी की गयी, लेकिन वहां शराब की बोतलें नहीं मिली़ लेकिन जब घर में छापामारी की गयी, तो वहां से कार्टून में रखे गये 80 लीटर शराब की बोतलें पायी गयी़ छापामारी के दौरान दोनों अभियुक्त घर से फरार हो गये़
इसी तरह नगवां मुहल्ले में बड़े जार में रखे हुए 35 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है़ यहां संजय पटवा नामक व्यक्ति द्वारा कई महीने से शराब बेची जाती थी़ इस छापामारी अभियान में उत्पाद विभाग के साथ गढ़वा थाना ने भी सहयोग किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें